Uttarnari header

uttarnari

आज का पंचांग और राशिफल - भागवताचार्य आयुर्वेद रत्न, ज्योतिषाचार्य राजेन्द्र प्रसाद बेबनी के साथ

पंडित राजेन्द्र प्रसाद बेबनी

12/08/2021

तिथि---------चतुर्थी15:24 तक

पक्ष--------------शुक्ल

नक्षत्र----उत्तराफाल्गुनी08:52

योग---------सिद्ध 16:10

करण------विष्टि भद्र15:24

करण---------बव26:35

वार------------गुरूवार

माह-------------श्रावण28गते

चन्द्र राशि-----------कन्या

सूर्य राशि------------कर्क

रितु-----------------वर्षा

आयन----------दक्षिणायण

संवत्सर-------------प्लव

संवत्सर (उत्तर)--------राक्षस

विक्रम संवत-----------2078

विक्रम संवत (कर्तक)-----2077

शाका संवत-----------1943

सूर्योदय----------06:12

सूर्यास्त-----------19:13

दिन काल--------13:11

रात्री काल--------10:49

चंद्रोदय----------09:14

चंद्रास्त---------21:41

लग्न---- कर्क 25°23', 115°23'

सूर्य नक्षत्र------आश्लेषा

चन्द्र नक्षत्र-----उत्तराफाल्गुनी

नक्षत्र पाया---------रजत


🚩💮🚩  पद, चरण  🚩💮🚩

पी---- उत्तराफाल्गुनी 08:52

पू---- हस्त 14:39

ष---- हस्त 20:27

ण---- हस्त 26:13


🚩💮🚩शुभा$शुभ मुहूर्त🚩💮🚩

राहू काल 14:00 - 15:40 अशुभ

यम घंटा 05:50 - 07:30 अशुभ

गुली काल 09:10 - 10:45 अशुभ

अभिजित 11:58 -12:50 शुभ

दूर मुहूर्त 10:13 - 11:05 अशुभ

दूर मुहूर्त 15:28 - 16:21 अशुभ


चोघडिया, दिन

शुभ 06:12 - 07:51 शुभ

चर 11:08 - 12:47 शुभ

लाभ 12:47 - 14:26 शुभ

अमृत 14:26 - 16:04 शुभ

शुभ 17:43 - 19:22 शुभ


चोघडिया, रात

अमृत 19:22 - 20:43 शुभ

चर 20:43 - 22:04 शुभ

लाभ 24:47 - 26:09 शुभ

शुभ 27:30 - 28:52 शुभ

अमृत 28:52 - 30:12 शुभ


💮दिशा शूल ज्ञान-------------दक्षिण

परिहार-: आवश्यकतानुसार यदि यात्रा करनी हो तो घी अथवा केशर खाके यात्रा कर सकते है।

इस मंत्र का उच्चारण करें-:

शीघ्र गौतम गच्छत्वं ग्रामेषु नगरेषु च l

भोजनं वसनं यानं मार्गं मे परिकल्पय: ll


🚩  अग्नि वास ज्ञान  -:

यात्रा विवाह व्रत गोचरेषु,

चोलोपनिताद्यखिलव्रतेषु।

दुर्गाविधानेषु सुत प्रसूतौ,

नैवाग्नि चक्रं परिचिन्तनियं ।। महारुद्र व्रतेSमायां ग्रसतेन्द्वर्कास्त राहुणाम्

नित्यनैमित्यके कार्ये अग्निचक्रं न दर्शायेत् ।।


4 + 5 + 1 =  10 ÷ 4 = 2 शेष

 आकाश लोक पर अग्नि वास हवन के लिए अशुभ कारक है।


💮🚩💮  शुभ विचार  💮🚩💮


दृष्टिपुतं न्यसेत्पादं वस्त्रपूतं पिबेज्जलम् ।

शास्त्रपूतं वदेद्वाक्यं मनःपूतं समाचरेत् ।।

।।चा oनीo।।

हम अपना हर कदम फूक फूक कर रखे. हम छाना हुआ जल पिए. हम वही बात बोले जो शास्त्र सम्मत है. हम वही काम करे जिसके बारे हम सावधानीपुर्वक सोच चुके है.


🚩💮🚩  सुभाषितानि  🚩💮🚩


गीता -: कर्मविज्ञानयोग अo-07

बीजं मां सर्वभूतानां विद्धि पार्थ सनातनम्‌ ।,

बुद्धिर्बुद्धिमतामस्मि तेजस्तेजस्विनामहम्‌ ॥,


हे अर्जुन! तू सम्पूर्ण भूतों का सनातन बीज मुझको ही जान।, मैं बुद्धिमानों की बुद्धि और तेजस्वियों का तेज हूँ॥,10॥,


💮🚩   दैनिक राशिफल   🚩💮

देशे ग्रामे गृहे युद्धे सेवायां व्यवहारके।

नामराशेः प्रधानत्वं जन्मराशिं न चिन्तयेत्।।

विवाहे सर्वमाङ्गल्ये यात्रायां ग्रहगोचरे।

जन्मराशेः प्रधानत्वं नामराशिं न चिन्तयेत ।।

🐏मेष

दांपत्य जीवन में मनमुटाव हो सकता है। पारिवारिक समस्याएं सूझबूझ से निपटाएं। कार्य में सहयोग मिलेगा। सामाजिक मान-प्रतिष्ठा बढ़ेगी। फालतू खर्च होगा। क्रोध पर नियंत्रण रखें। पुराना रोग उभर सकता है। कुसंगति से हानि होगी। अनसोचे कार्य होंगे।

🐂वृष

प्रसन्नता में वृद्धि होगी। कामकाज की जिज्ञासा बढ़ेगी। राजनीतिक एवं सामाजिक कार्यों में सफलता की संभावना है। व्यापार में मनोनुकूल लाभ होने के योग हैं। बेरोजगारी दूर होगी। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। अप्रत्याशित लाभ हो सकता है।

👫मिथुन

शुभ समाचार प्राप्त होंगे। मान बढ़ेगा। धनार्जन होगा। थकान रहेगी। रचनात्मक कार्य में मन लगेगा। अपना व्यवहार संयमित रखकर काम करें। वैवाहिक प्रस्ताव मिल सकता है। मित्रों की मदद से समस्या का समाधान हो सकेगा। समय का सदुपयोग होगा।

🦀कर्क

कार्यप्रणाली में सुधार होगा। व्यापारिक गोपनीयता भंग न करें। आपसी विचार-विमर्श लाभप्रद रहेगा। पुराना रोग उभर सकता है। बेचैनी रहेगी। प्रयास सफल रहेंगे। योजना बनेगी। आशानुरूप स्थिति बनेगी। पूंजी निवेश लाभकारी रहेगा। व्यापार की चिंता रहेगी।

🐅सिंह

अपनी स्थिति, योग्यता के अनुरूप कार्य करें। आय में कमी होगी। व्यापार में लाभ होने के योग हैं। धार्मिक कामों में रुचि बढ़ेगी। परिवार में किसी से विवाद हो सकता है। चोट, चोरी व विवाद आदि से हानि संभव है। जोखिम न लें। झंझटों में न पड़ें।

🙍‍♀️कन्या

व्यवसाय ठीक चलेगा। मान-सम्मान बढ़ेगा। नए अनुबंध हो सकते हैं। कार्यसिद्धि होगी। प्रसन्नता रहेगी। पारिवारिक तनाव से मन परेशान रहेगा। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। लाभ में कमी आ सकती है। उचित मार्गदर्शन लेना जरूरी होगा। प्रमाद न करें।

⚖️तुला

मान-सम्मान मिलेगा। व्यवसाय ठीक चलेगा। सुख के साधन जुटेंगे। शत्रु परास्त होंगे। सुखवृद्धि एवं पारिवारिक उन्नति होगी। आर्थिक योजनाओं में धन का निवेश हो सकता है। पड़ोसियों से किसी बात पर मतभेद की संभावना है। प्रयास सफल रहेंगे।

🦂वृश्चिक

धनार्जन होगा। प्रसन्नता रहेगी। यश, प्रतिष्ठा में वृद्धि के योग हैं। मनोरंजन के अवसर उपलब्ध होंगे। अनसोचे कामों में हाथ नहीं डालें। कामकाज की जिज्ञासा बढ़ेगी। आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी। धर्म-कर्म में रुचि रहेगी। कानूनी अड़चन दूर होगी।

🏹धनु

लाभ के अवसर हाथ से निकलेंगे। शत्रु से सतर्क रहें। काम के प्रति लापरवाही न करें, किसी बात पर मतभेद की संभावना है। शारीरिक कष्ट से बाधा संभव है। विवाद न करें। दु:खद समाचार मिल सकता है। प्रमाद न करें।

🐊मकर

धनागम होगा। भूमि व भवन संबंधी योजना बनेगी। रोजगार मिलेगा। कार्य एवं व्यवसाय के क्षेत्र में विभिन्न बाधाओं से मन अशांत रहेगा। स्वार्थ एवं भोग की प्रवृत्ति के कारण अधिक प्रतिष्ठा प्राप्त नहीं कर पाएंगे।

🍯कुंभ

आय में वृद्धि होगी। जल्दबाजी न करें। नौकरी में ऐच्छिक स्थानांतरण एवं पदोन्नति के योग हैं। स्वाध्याय के महत्व को समझें। संतान को अपने कार्यों में सफलता मिल सकेगी। स्वादिष्ट भोजन का आनंद मिलेगा। विद्यार्थी वर्ग सफलता हासिल करेगा। व्यवसाय ठीक चलेगा।

🐟मीन

व्यवसाय ठीक चलेगा। थकान रहेगी। पिता का स्वास्थ्य संतोष देगा। अहंकार के भाव मन में न आने दें। व्यापार में नई योजनाओं से लाभ होगा। आर्थिक स्थिति संतोषप्रद रहेगी। परिवार की चिंता रहेगी। जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा। कानूनी अड़चन दूर होगी।

कुंडली से सम्बन्धित अन्य समस्याओं और उनके निराकरण हेतु संपर्क करें - पंडित राजेंद्र प्रसाद बेबनी

मोबाइल नंबर - 91 78953 06243

Comments