पंडित राजेन्द्र प्रसाद बेबनी
23-अगस्त-2021
प्रतिपदा, कृष्ण पक्ष
भाद्रपद"""""""""""(समाप्ति काल)
तिथि-----प्रतिपदा 16:30
पक्ष------------- भाद्रपदकृष्णपक्ष:
नक्षत्र------ शतभिषा 19:25
योग-------- अतिगंड 08:32
करण---------कौलव 16:30
करण--------तैतुल 28:13
वार----------- सोमवार
माह------------ भाद्रपद 7गते
चन्द्र राशि---------कुम्भ
सूर्य राशि---------- सिंह
ऋतु-------------शरद-वर्षा
आयन----------- दक्षिणायण
संवत्सर----------------- प्लव
संवत्सर (उत्तर)--------- राक्षस
विक्रम संवत--------------2078
विक्रम संवत (कर्तक) -----2077
शाका संवत-------- 1943
सूर्योदय--------- 06:18
सूर्यास्त---------- 19:04
चंद्रास्त---------- 06:26
चंद्रोदय----------19:43
सूर्य नक्षत्र-------------- मघा
चन्द्र नक्षत्र---------- शतभिषा
नक्षत्र पाया-----------ताम्र
🚩💮🚩 पद, चरण 🚩💮🚩
सा---- शतभिषा 07:27:39
सी---- शतभिषा 13:25:13
सू---- शतभिषा 19:24:53
से---- पूर्वाभाद्रपदा 25:26:45
🚩💮🚩शुभा$शुभ मुहूर्त🚩💮🚩
राहू काल 07:32 - 09:08 अशुभ
यम घंटा 10:45 - 12:22 अशुभ
गुली काल 13:58 - 15:35 अशुभ
अभिजित 12:09 -12:58 शुभ
दूर मुहूर्त 12:47 - 13:39 अशुभ
दूर मुहूर्त 15:22 - 16:14 अशुभ
⏲️चोघडिया, दिन⏲️
अमृत 06:18 - 07:55 शुभ
शुभ 09:31 - 11:08 शुभ
चर 14:21 - 15:58 शुभ
लाभ 15:58 - 17:35 शुभ
अमृत 17:35 - 19:11 शुभ
⏰चोघडिया, रात⏰
चर 19:11 - 20:35 शुभ
लाभ 23:21 - 24:45 शुभ
शुभ 26:08 - 27:32 शुभ
अमृत 27:32 - 28:55 शुभ
चर 28:55 - 30:18 शुभ
💮दिशा शूल ज्ञान-------------पूर्व
परिहार-: आवश्यकतानुसार यदि यात्रा करनी हो तो घी अथवा काजू खाके यात्रा कर सकते है।
इस मंत्र का उच्चारण करें-:
💮🚩💮 शुभ विचार 💮🚩💮
बुध्दिर्यस्य बलं तस्य निर्बुध्दैश्च कुतो बलम् ।
वने हस्ती मदोन्मत्तः शशकेन निपातितः ।।
।।चा o नी o।।
जिसके पास में विद्या है वह शक्तिशाली है। निर्बुद्ध पुरुष के पास क्या शक्ति हो सकती है? एक छोटा खरगोश भी चतुराई से मदमस्त हाथी को तालाब में गिरा देता है।
हरी मोहन शर्मा आध्यात्मिक गुरु
🚩💮🚩 सुभाषितानि 🚩💮🚩
गीता -: कर्मविज्ञानयोग अo-07
यो यो यां यां तनुं भक्तः श्रद्धयार्चितुमिच्छति ।,
तस्य तस्याचलां श्रद्धां तामेव विदधाम्यहम् ॥,
जो-जो सकाम भक्त जिस-जिस देवता के स्वरूप को श्रद्धा से पूजना चाहता है, उस-उस भक्त की श्रद्धा को मैं उसी देवता के प्रति स्थिर करता हूँ॥,21॥,
💮🚩 दैनिक राशिफल🚩💮
देशे ग्रामे गृहे युद्धे सेवायां व्यवहारके।
नामराशेः प्रधानत्वं जन्मराशिं न चिन्तयेत्।।
विवाहे सर्वमाङ्गल्ये यात्रायां ग्रहगोचरे।
जन्मराशेः प्रधानत्वं नामराशिं न चिन्तयेत ।।
🐏मेष
प्रसन्नता रहेगी। जोखिम न लें। लाभ होगा। कार्यपद्धति में विश्वसनीयता बनाएं रखें। आर्थिक अनुकूलता रहेगी। रुका धन मिलने से धन संग्रह होगा। पुराने मित्र व संबंधी मिलेंगे। अच्छी खबर मिलेगी। राज्यपक्ष से लाभ के योग हैं। नई योजनाओं की शुरुआत होगी।
🐂वृष
आय बढ़ेगी। मनोरंजक यात्रा होगी। प्रसन्नता रहेगी। सहयोगी मदद नहीं करेंगे। व्ययों में कटौती करने का प्रयास करें। परिवार में प्रसन्नता का वातावरण रहेगा। घर-बाहर पूछ-परख रहेगी। कार्य पूर्ण होंगे। व्यापार के कार्य से बाहर जाना पड़ सकता है।
👫मिथुन
मेहनत अधिक होगी। आवास संबंधी समस्या हल होगी। आलस्य न करें। सोचे काम समय पर नहीं हो पाएंगे। व्यावसायिक चिंता रहेगी। संतान के व्यवहार से कष्ट होगा। शोक समाचार मिल सकता है। काम में मन नहीं लगेगा। विवाद से बचें।
🦀कर्क
प्रसन्नता रहेगी। धनार्जन होगा। रोजगार में उन्नति एवं लाभ की संभावना है। लाभदायक समाचार मिलेंगे। प्रेम-संबंधों में सफलता मिलेगी। पार्टी व पिकनिक का आनंद मिलेगा। बौद्धिक कार्य सफल रहेंगे। सामाजिक एवं राजकीय ख्याति में अभिवृद्धि होगी। व्यापार अच्छा चलेगा।
🐅सिंह
प्रसन्नता बनी रहेगी। व्यापार में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। संपत्ति के बड़े सौदे बड़ा लाभ दे सकते हैं। उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे। कार्य के विस्तार की योजनाएं बनेंगी। स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही न करें। पठन-पाठन में रुचि बढ़ेगी।
🙍♀️कन्या
व्यवसाय ठीक चलेगा। लाभ होगा। व्यापार-व्यवसाय अच्छा चलेगा। कार्यों में विलंब से चिंता होगी। मानसिक उद्विग्नता रहेगी। पारिवारिक जीवन संतोषप्रद रहेगा। घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी। वैवाहिक प्रस्ताव मिल सकता है।
⚖️तुला
दूसरों पर विश्वास हानि देगा। कार्य में बाधा होगी। पत्नी से आश्वासन मिलेगा। स्वयं के निर्णय लाभप्रद रहेंगे। मानसिक संतोष, प्रसन्नता रहेगी। नए विचार, योजना पर चर्चा होगी। दूसरों की नकल न करें। चोट व रोग से बचें। जल्दबाजी से हानि होगी।
🦂वृश्चिक
निवेश शुभ रहेगा। बाहरी सहायता से काम होंगे। ईश्वर में रुचि बढ़ेगी। कामकाज की अनुकूलता रहेगी। व्यावसायिक श्रेष्ठता का लाभ मिलेगा। रोमांस में सफलता मिलेगी, आपसी संबंधों को महत्व दें। पूंजी संचय की बात बनेगी। तंत्र-मंत्र में रुचि बढ़ेगी। यात्रा मनोरंजक रहेगी।
🏹धनु
रोजगार बढ़ेगा। सतर्कता से कार्य करें। संतान के व्यवहार से सामाजिक प्रतिष्ठा में कमी आ सकती है। वरिष्ठ जन सहायता करेंगे। रुके कार्यों में गति आएगी। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। व्यापार में नए अनुबंध आज नहीं करें। आर्थिक तंगी रहेगी।
🐊मकर
व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। रोमांस में सफलता मिलेगी, प्रसन्नता रहेगी। रुका हुआ धन मिल सकता है। निवेश शुभ रहेगा। स्वयं के ही प्रयासों से जनप्रियता एवं मान-सम्मान मिलेगा। रुका काम समय पर पूरा होने से आत्मविश्वास बढ़ेगा। व्यवसाय लाभप्रद रहेगा, नई योजनाएं बनेंगी।
🍯कुंभ
अपनी वस्तुएं संभालकर रखें। जोखिम न लें। नए संबंधों के प्रति सतर्क रहें। भूल करने से विरोधी बढ़ेंगे। कार्यक्षेत्र का विकास एवं विस्तार होगा। उपहार मिल सकता है। संतान की चिंता दूर होगी। अप्रत्याशित खर्च होंगे। तनाव रहेगा। दूसरों के झगड़ों में न पड़ें।
🐟मीन
वरिष्ठ जन सहायता करेंगे। अप्रत्याशित लाभ होगा। यात्रा होगी। व्यावसायिक अथवा निजी काम से सुखद यात्रा हो सकती है। पठन-पाठन में रुचि बढ़ेगी। दूसरों से न उलझें। आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी। बेरोजगारी दूर करने के प्रयास सफल रहेंगे।
कुंडली से सम्बन्धित अन्य समस्याओं और उनके निराकरण हेतु संपर्क करें - पंडित राजेंद्र प्रसाद बेबनी
मोबाइल नंबर - 91 78953 06243

