पंडित राजेन्द्र प्रसाद बेबनी
03-अगस्त-2021
वार:----------मंगलवार
तिथी:---------10दशमी12:59
माह:----------श्रावण19गते
पक्ष:----------कृष्णपक्ष
नक्षत्र:---------रोहिणी25:43
योग:-----------ध्रुव24:05
करण:----------विष्टि13:00
चन्द्रमा:----------वृष
सुर्योदय:---------06:06
सुर्यास्त:-----------19:20
दिशा शूल----------उत्तर
निवारण उपाय:----गुङ का सेवन
ऋतु:---------------वर्षा ऋतु
गुंलिक काल:---12:00से 13:30
राहू काल:-------15:00से16:30
अभीजित-------12:13से13:01
विक्रम सम्वंत .........2078
शक सम्वंत ............1943
युगाब्द ..................5123
सम्वंत सर नाम:------राक्षस
🌞चोघङिया दिन🌞
चंचल:-09:28से11:08तक
लाभ:-11:08से12:48तक
अमृत:-12:48से14:28तक
शुभ:-16:08से17:48तक
🌓चोघङिया रात🌗
लाभ:-20:49से22:09तक
शुभ:-23:29से00:49तक
अमृत:-00:49से02:09तक
चंचल:-02:09से03:29तक
आज के विशेष योग
वर्ष का 113वाँ दिन, भद्रा समाप्त 13:00, मंगला गौरी पूजा, रोहिणी व्रत (जैन),
🏡🎪वास्तु टिप्स🎪🏡
भोजन कक्ष में पीने के पानी की व्यवस्था ईशान कोण में होनी चाहिए।
सुविचार
धन किसी को भी अपना गुलाम नहीं बनाता। मनुष्य खुद ही धन का गुलाम बनकर अपना पतन कर लेता है।
💊💉आरोग्य उपाय🌱🌿
भोजन के मुख्य रूप से तीन कार्य होते हैं:
१.शक्ति देना
२.शरीर की पौष्टिकता और पुनर्निर्माण
३.जीवन धारण करने के लिए शरीर की भीतरी स्थिति को ठीक रखना...
भोजन इन तीन बातों का ध्यान रखते हुए ही करें।
🐑🐂 राशिफल🐊🐬
☀️ मेष राशि :- आज जो लोग दूसरे के लिए मांगते हैं, उन्हें कभी अपने लिए नहीं मांगना पड़ता। माता के स्वास्थ की चिंता रहेगी। किसी के बहकाने से अपने संबंध ना तोड़ें। पैर में चोट लग सकती है।
☀️ वृषभ राशि :- आज जिन लोगों का सहयोग आपने किया था, आज वे ही आपसे मुंह फेर रहे हैं। स्वास्थ्य बिगड़ सकता है, अपनी सेहत का ध्यान रखें। नए भवन में जाने के योग हैं।
☀️ मिथुन राशि :- आज अपने स्वभाव में परिवर्तन लाना बहुत जरूरी है। कार्यस्थल पर योजना लाभप्रद रहेगी। पड़ोसियों की मदद करनी पड़ सकती है। क्रोध की अधिकता से परिजन नाखुश होंगे। शेयर बाजार में निवेश से लाभ होगा।
☀️ कर्क राशि :- आज किसी के बहकावे में आप बहुत जल्द आ जाते हैं। समय रहते जरूरी कार्य पूरे करें। निजी जीवन में दूसरों को प्रवेश न दें। पिता के व्यवहार से मन मुटाव होगा। जीवनशैली में परिवर्तन के योग हैं। पुरानी दुश्मनी के चलते विवाद संभव है।
☀️ सिंह राशि :- आज सोचे हुए कार्य समय पर होंगे, जिससे मन प्रसन्न रहेगा। अपने वाक् चातुर्य से सभी काम आसानी से करवा लेंगे। कार्यस्थल पर अपनी अलग पहचान स्थापित करेंगे। प्रेम-प्रसंग के चलते मन उदास रहेगा।
☀️ कन्या राशि :- आज आपकी कार्यक्षमता में वृद्धि होगी। जीवनशैली में आये परिवर्तन से खुश होंगे। आजीविका के नए स्त्रोत स्थापित होंगे। पारिवारिक सौहार्द बना रहेगा। मांगलिक समारोह में सक्रिय भूमिका रहेगी।
☀️ तुला राशि :- आज आपको अपने हिसाब से जिंदगी जीना पसंद है। जो लोग आपके कार्यों की सराहना करते थे, वे आपका विरोध करेंगे। भवन-भूमि के विवादों का अंत होगा। पिता के व्यवसाय में रूचि कम रहेगी।
☀️ वृश्चिक राशि :- आज समय रहते अपने कार्य पूर्ण करें। पारिवारिक लोगों का सहयोग न मिलने से कार्य प्रभावित होंगे। घर में वास्तु अनुरूप परिवर्तन करें, तो पारिवारिक तनाव खत्म होगा। फैक्ट्री में प्रवेश द्वार पर पंचमुखी हनुमान की तस्वीर लगायें, चमत्कारिक लाभ होगा।
☀️ धनु राशि :- आज व्ययस्ता के कारण सेहत को न भूलें। अपने जीवन-साथी से नम्रता से बात करें और आप दोनों की वार्तालाप में स्नेह झलके न की बनावटी बातें करें। वाणी में मधुर रहें, यात्रा के योग हैं।
☀️ मकर राशि :- आज सेहत को नजरअंदाज न करें। आनावाश्यक किसी को परेशान करना अच्छी बात नहीं है। मेहमानों की खातिरदारी करनी पड़ेगी। अपने संपर्कों से रुके कार्य पूरे होंगे। बहनों के विवाह की चिंता रहेगी।
☀️ कुंभ राशि :- आज जल्दबाजी में किये फैसलों से भारी नुकसान हो सकता है। परिवार में आपकी बातों को सुना जायेगा। धार्मिक कार्यक्रमों में सहभागिता होगी। जीवन-साथी के स्वास्थ्य में सुधार होगा। परीक्षा परिणाम अनुकूल होगा।
☀️ मीन राशि :- आज तक समय से पहले और भाग्य से ज्यादा किसी को नहीं मिला। अपने बारी का इंजतार करें। संतान के सहयोग से कार्य पूरे होंगे। नए लोगों से संपर्क बनेंगे, जो भविष्य में लाभदायक रहेगा। वाहन सुख संभव है।
कुंडली से सम्बन्धित अन्य समस्याओं और उनके निराकरण हेतु संपर्क करें - पंडित राजेंद्र प्रसाद बेबनी
मोबाइल नंबर - 91 78953 06243
यह भी पढ़ें - कोरोना संक्रमण के 48 नए मामले मिले, 38 मरीज हुए ठीक