Uttarnari header

uttarnari

टोक्यो ओलंपिक : भारतीय हाकी खिलाड़ी वंदना कटारिया को ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी की सौगात, दिए इतने लाख रुपए

उत्तर नारी डेस्क

भारतीय महिला हाकी टीम में शामिल खिलाड़ी वंदना कटारिया को उनके शानदार प्रदर्शन को लेकर ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवॢसटी ने 11 लाख रुपये नकद पुरस्कार प्रदान किया है।

आपको बता दें कि स्ट्राइकर वंदना कटारिया की ऐतिहासिक हैट्रिक के दम पर भारत ने ‘करो या मरो’ के मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका टीम को 4-3 से हराकर टोक्यो ओलंपिक के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश की उम्मीदें बरकरार रखी थीं। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया को हराकर सेमीफाइनल में पहुंची थी। वंदना ने चौथे, 17वें और 49वें मिनट में गोल किया था। वह ओलंपिक के इतिहास में हैट्रिक लगाने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनी है।

इस शानदार प्रदर्शन के बाद ग्राफिक एरा एजुकेशनल ग्रुप की वरिष्ठ पदाधिकारी राखी घनशाला ने बीते शुक्रवार को रोशनाबाद में वंदना कटारिया के घर पहुंच कर उन्हें शुभकामनाएं दी और साथ ही उनकी मां स्वर्ण देवी व भाई चंद्रशेखर कटारिया को इस गौरवशाली उपलब्धि पर चेक भेंट किया। 

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड में आप ने लगवाए कर्नल कोठियाल के होर्डिंग, किसी ने लिख दिया कुछ ऐसा कि मच गया हंगामा

इस दौरान राखी घनशाला ने कहा कि हमें खिलाड़ी वंदना कटारिया के प्रदर्शन पर गर्व है। महिला हाकी टीम ने देश की करोड़ों महिलाओं व लड़कियों को आगे बढऩे की प्रेरणा दी है। साथ ही कहा कि वंदना को अगले मुकाबलों के लिए जिस ट्रेनिंग की आवश्यकता होगी, उसमें ग्राफिक एरा सहयोग करेगा। 

तो वहीं ग्राफिक एरा एजुकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डा. कमल घनशाला ने कहा कि ओलिंपिक में गोल की हैट्रिक लगाने वाली वंदना कटारिया ने सुविधाओं की कमी के बावजूद यह साबित किया है कि लगन सच्ची हो, तो बड़ी से बड़ी मंजिल तक पहुंचा जा सकता है। 

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड में रोजगार को लेकर हरदा ने फिर साधा भाजपा पर निशाना, बोले - 3 सीएम नहीं दिये बल्कि गलत बयानी की एक लाइन खींच दी

Comments