Uttarnari header

uttarnari

नैनीताल में दर्दनाक हादसा, घूमने आए दंपती की कार खाई में गिरी, हुई मौत

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड के नैनीताल जिले से एक दुःखद ख़बर सामने आ रही है। जहां शुक्रवार देर शाम एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। जिसमे सवार दंपती की मौके पर ही मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी अनुसार उधम सिंह नगर जिले के नानकमत्ता क्षेत्र से नैनीताल घूमने आ रहे दंपती की टैक्सी बलिया खान के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। जिसकी सूचना मिलते ही तल्लीताल पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन जब तक टीम पहुंची तब तक दोनों लोगों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी।

पुलिस के मुताबिक घटना शुक्रवार शाम करीब 3:30 बजे की है और दोनों की पहचान उनके पास मिली आईडी के आधार पर की गई है। जिसके मुताबिक नॉरीन खान (26) निवासी विसारत गंज व मो. इजहार खान (32) ग्राम ड्योढ़ी नानकमत्ता ऊधमसिंह नगर है। फ़िलहाल पुलिस ने परिवारजनों को सूचना दे दी है और शवों को पंचनामा भरकर अस्पताल भेजा दिया है। 

Comments