उत्तर नारी डेस्क
महिलाओं की सुरक्षा के लिए नया कानून बनने के बावजूद मनचले अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। वहीं, महिलाएं हमेशा सार्वजनिक स्थानों पर सरेआम अप्रिय हरकतों का शिकार होती रही हैं। लेकिन अब भारत में लड़कियों की सोच बदल रही है। हाल के दिनों में ऐसी घटनाएं सामने आई हैं, जहां लड़कियों ने किसी तरह के दुर्व्यव्हार का शिकार होने के बजाए अपने दम पर आरोपी को सजा दी। ताजा मामला मसूरी का है यहाँ एक मनचले को एक युवती से छेड़खानी करना उस समय भारी पड़ गया जब युवती के सब्र का बांध टूट गया और उसने उन मनचले को सबक सिखाते हुए थप्पड़ और जूतों से उसकी जमकर पिटाई कर डाली। वहीं, मौके पर मौजूदा लोगों ने इस घटना का वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बड़ी मुश्किल से युवती को शांत करवाया और युवक से माफी भी मंगवाई।
बता दें कि युवती ने छेड़छाड़ करने वाले मनचले को ऐसा सबक सिखाया है कि वह अब जीवनभर किसी लड़की के साथ ऐसी हरकत करने के बार में सोचेगा भी नहीं। फिलहाल हर कोई लड़की की तारीफ कर रहा है।
यह भी पढ़ें - कोटद्वार : नगर निगम के खाते से उड़े 23 लाख रूपये, पढ़ें