Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : केंद्र सरकार से मिलेंगे नए राष्ट्रीय राजमार्गों के लिये 1000 करोड़ रुपये

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दिल्ली दौर पर हैं। बुधवार को उन्होंने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से शिष्टाचार भेंट की। केन्द्रीय मंत्री ने अवगत कराया कि प्रदेश में नए राष्ट्रीय राजमार्गों के लिए ₹1000 करोड़ और केंद्रीय सड़क अवस्थापना निधि में अतिरिक्त ₹300 करोड़ की राशि दी जाएगी। 

मुख्यमंत्री धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके मार्गदर्शन व सहयोग से पिछले चार वर्षों में उत्तराखण्ड में कनेक्टिविटी के क्षेत्र में ऐतिहासिक काम हुआ है। उन्होंने देहरादून से टिहरी झील हेतु 02 लेन टनल के निर्माण की स्वीकृति का भी अनुरोध किया। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि सड़क और सेतुओं के निर्माण में आने वाली अत्यधिक लागत को देखते हुए भारत सरकार द्वारा राज्य सरकार को प्रदान की गई सहायता प्रदेश के आर्थिक विकास में मील का पत्थर साबित होगी।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड ब्रेकिंग : तीर्थ-पुरोहितों ने पीएम मोदी को लिखी खून से चिट्ठी, जानें पूरा मामला

Comments