Uttarnari header

उत्तराखण्ड : 1 सितंबर से शुरू होंगे सरकारी और निजी महाविद्यालयों में एडमिशन, एसओपी जारी

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड के सभी सरकारी एवं निजी महाविद्यालय में 1 सितंबर से एडमिशन शुरू होंगे, जबकि 1 अक्तूबर से महाविद्यालयों में नया शैक्षिक सत्र शुरू होगा। इसके लिए प्रदेश सरकार से एसओपी जारी कर दी है। वहीं, समस्त महाविद्यालयों में छात्र-छात्राओं के लिये मास्क अनिवार्य होगा।  

आपको बता दें कि अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। वहीं जारी आदेश में महाविद्यालयों के समस्त कार्मिकों का कोरोना टीकाकरण पूरा करने के निर्देश दिए गए है। महाविद्यालय और विश्वविद्यालय को खोलने से पहले उन्हें पूरी तरह से सैनिटाइज किए जाने के निर्देश दिए गए हैं और साथ ही यह भी कहा है कि प्रक्रिया हर दिन की जाए। सुरक्षित शारीरिक दूरी, सैनिटाइजेशन, आने-जाने और बुखार का लक्षण दिखने पर कोविड गाइडलाइन का पालन अनिवार्य रूप से करना होगा। वहीं, कक्षों में छह फिट की दूरी पर बैठने की व्यवस्था की जाएगी।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का दो दिवसीय दौरा, विधानसभा चुनाव रणनीति को लेकर होगी चर्चा 

Comments