उत्तर नारी डेस्क
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा उत्तराखण्ड के दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखण्ड आए हुए हैं। जहां उनका जौलीग्रांट हवाई अड्डे पर बीजेपी कार्यकर्ताओं और सीएम धामी द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। जिसके बाद वह सड़क मार्ग से हरिद्वार पहुंचे। जहां उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक कर दिन के कार्यक्रम की शुरुआत की। हालंकि भारी बारिश के बीच नड्डा का जौलीग्रांट हवाई अड्डे से हरिद्वार पहुंचने तक के मध्य सड़क के किनारे खड़े कार्यकतार्ओं ने भव्य स्वागत किया।
बता दें 2022 के विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर सभी पार्टियों ने अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसी क्रम में नड्डा का यह उत्तराखण्ड दौरा है। माना जा रहा है कि वह विधानसभा चुनाव रणनीति को लेकर भाजपा की प्रदेश सरकार और प्रदेश संगठन की नब्ज टटोलेंगे और जनता की राय जानने के लिए वे साधु संतों और पूर्व सैनिकों से मिलेंगे। फिर शाम को दिल्ली रवाना होंगे।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : सिरफिरे युवक ने युवती की चाकू से गोदकर की हत्या, जंगल में जाकर खुद भी खाया ज़हर

