उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड से इस वक़्त की बड़ी खबर सामने आई है कि प्रदेश सरकार ने कोविड कर्फ्यू को एक हफ्ते और आगे बढ़ा दिया है। मुख्य सचिव एसएस संधु ने सोमवार को यह आदेश जारी किए हैं। जिसके अनुसार, प्रदेश में अब कर्फ्यू मंगलवार यानी 10 अगस्त से लेकर 17 अगस्त की सुबह 6 बजे तक जारी रहेगा। प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दर में हालांकि काफी गिरावट आ चुकी है, लेकिन सरकार अभी भी कुछ बंदिशें हटाने के पक्ष में नहीं है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : दुष्यंत कुमार गौतम बोले व्यक्तिगत चेहरे के दम पर नहीं, बल्कि पार्टी के चुनाव चिन्ह कमल पर लड़ेगी भाजपा
जारी रहेंगी ये पाबंदियां
कोरोना वैक्सीन की डोज लेने के 15 दिन की रिपोर्ट पर राज्य की सीमा पर प्रवेश की अनुमति मिलेगी। जबकि जो व्यक्ति यह प्रमाण पत्र नहीं दिखा सकेंगे, उनको 72 घंटे की आरटीपीसीआर जांच की नेगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य रूप से दिखानी होगी। विवाह समारोह में 50 लोगों के शामिल होने की शर्त लागू रहेगी। साथ ही शवयात्रा में भी 50 से अधिक लोग शामिल नहीं हो सकेंगे। जबकि, नगरीय क्षेत्रों में होटल, रेस्टोरेंट, भोजनालय व ढाबे रात 10 बजे से सुबह छह बजे तक बंद रहेंगे।
यह भी पढ़ें - बीजेपी को झटका, बीजेपी नेत्री सरला खंडूरी उत्तराखण्ड क्रान्ति दल में शामिल