उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड के युवाओं को सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका मिला है। जी हाँ उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग (Uttarakhand Public Service Commission) आयोग ने राजस्व और गृह सहित कई अन्य विभागों में विभिन्न पदों के लिए भर्तियां (UKPSC Recruitment 2021) निकाली हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार यूकेपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट https://www.ukpsc.gov.in/ पर नोटिफिकेशन देख सकते हैं और ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
बताते चलें कि इन पदों के आवेदन की प्रक्रिया 9 अगस्त से शुरू हुई थी और आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 अगस्त है। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 190 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
यूकेपीएससी भर्ती 2021 के इन रिक्त पदों पर होगी भर्तियां
नायब तहसीलदार – 35 पद
डिप्टी जेलर – 27 पद
आपूर्ति निरीक्षक – 28 पद
मार्केटिंग इंस्पेक्टर – 50 पद
श्रम प्रवर्तन अधिकारी – 9 पद
आबकारी निरीक्षक – 10 पद
कर निरीक्षक – 2 पद
वरिष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक – 2 पद
गन्ना विकास निरीक्षक – 23 पद
खांडसारी इंस्पेक्टर – 4 पद
यह भी पढ़ें - वर्दी में सामने आई कमांडेंट बेटी, इंस्पेक्टर पिता ने गर्व से किया सेल्यूट, आंखों से छलक पड़े आंसू
शैक्षणिक योग्यता
नायब तहसीलदार पद के लिए अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। वहीं वरिष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक और गन्ना विकास निरीक्षक पद के लिए अभ्यर्थी का एग्रीकल्चर से ग्रेजुएशन होना चाहिए।
आयु सीमा
इन विभिन्न पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 21 वर्ष से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए। सरकार के नियमानुसार अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट भी दी गई है।
आवेदन फीस
सामान्य और ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को 176.55 रुपए आवेदन फीस देना होगा। वहीं एससी व एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 86.55 रुपए आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है।
यह भी पढ़ें – देश सेवा का जज्बा रखने वाले जवानों के लिए खुशखबरी, 21 सितंबर से शुरू हो रही भर्ती
यूकेपीएससी भर्ती 2021 का आवेदन कैसे करें
1- आधिकारिक वेबसाइट https://www.ukpsc.gov.in/ पर जाएं।
2- होमपेज पर रिक्रूटमेंट टैब पर क्लिक करें।
3- उस लिंक पर क्लिक करें जिसमें लिखा है, 'संयुक्त राज्य (सिविल) निचली अधीनस्थ सेवा परीक्षा-2021, विज्ञापन और ऑनलाइन आवेदन के संबंध में विज्ञापन (08-08-2021)'
4- अप्लाई लिंक पर क्लिक करें
5- अपने आप को पंजीकृत करें और सभी आवश्यक विवरण भरें।
6- पंजीकरण के बाद अपना पंजीकरण और पासवर्ड सुरक्षित रखें।
7- आवेदन पत्र भरें।
8- फोटोग्राफ और हस्ताक्षर अपलोड करें।
9- आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
10- आवेदन पत्र प्रिंट करें।
11- इच्छुक उम्मीदवार नीचे विस्तृत अधिसूचना देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड ब्रेकिंग : प्रदेश में 17 अगस्त तक कोविड कर्फ्यू, ये रहेंगी बंदिशें