Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड ब्रेकिंग : उत्तराखण्ड का लाल आतंकवादियों से लोहा लेते हुआ शहीद, जय हिन्द

उत्तर नारी डेस्क

पिथौरागढ़ जिले के बड़ाबे तोली ग्राम सभा से एक दुखद खबर सामने आ रही है। जहां देवभूमी का एक और लाल अपना फर्ज़ निभाते हुए देश के लिए शहीद हो गया है।

बता दें भारतीय आर्मी में तैनात संजय चन्द  2-कुमाऊ रेजिमेंट द्वारा आतंकियों से लोहा लेते हुए देश के लिए शहीद हो गये है। प्राप्त जानकरी अनुसार सेना के अधिकारियों द्वारा शहीद के परिजनों को उनकी शहादत की सूचना दे दी गई है। जैसे ही यह शहादत की ख़बर उनके परिवार वालों को पता चली तबसे शहीद के घर में मातम पसरा हुआ है। वहीं पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। फ़िलहाल अभी तक मिल रही जानकारी अनुसार मामला आपसी रंजिश का बताया जा रहा है। जिस कारण सेना के एक अन्य जवान ने शहीद जवान का सीना गोलियों से छलनी कर दिया है। हत्यारोपी जवान भी उत्तराखण्ड का निवासी बताया जा रहा है। तो वहीं सेना के अधिकारियों ने शहीद जवान के पार्थिव शरीर को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़ें - देश सेवा का जज्बा रखने वाले जवानों के लिए खुशखबरी, 21 सितंबर से शुरू हो रही भर्ती

Comments