Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड ब्रेकिंग : अब भूकंप आने से पहले मिल जाएगी चेतावनी, सीएम धामी ने लॉन्च किया ये एप

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज बुधवार को सचिवालय में ‘‘उत्तराखण्ड भूकंप अलर्ट’’ एप का शुभारम्भ किया। इस एप के माध्यम से आपको भूकंप आने से पहले ही जानकारी मिल जाएगी। उत्तराखण्ड आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, आपदा प्रबंधन विभाग एवं भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, रूड़की के सौजन्य द्वारा विकसित किये गए शानदार एप से लोगों को भूकंप से पूर्व चेतावनी मिल सकेगी। उत्तराखण्ड ये एप बनाने वाला देश का पहला राज्य बन गया है। इस एप माध्यम से जन सुरक्षा में मदद मिलेगी और साथ ही भूकंप के दौरान लोगों की लोकेशन भी प्राप्त की जा सकती है। आप इस उत्तराखण्ड भूकंप अलर्ट एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। 

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड ट्रेंडिंग : जानें क्यों सोशल मीडिया पर इतना ट्रेंड करने लगा "प्यारी पहाड़न"

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखण्ड भूकंप की दृष्टि से संवेदनशील राज्य है। लोगों को भूकंप पूर्व चेतावनी मिल सके, इसके लिए इस एप का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। स्कूलों में भी लघु फिल्म के माध्यम से इस एप के बारे में जानकारी दी जाए। जिन लोगों के पास एंड्राइड फोन नहीं है, उनको भी भूकंप पूर्व चेतावनी मैसेज पहुंच सके, इसके लिए एप को विकसित किया जाए। भूकंप पूर्व चेतावनी में सायरन एवं वायस दोनों माध्यमों से अलर्ट की व्यवस्था की जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि भूकंप पूर्व चेतावनी के लिए यह एक अच्छी पहल है।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड ब्रेकिंग : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 8 अगस्त को आयेंगे उत्तराखण्ड, ये है आने का कारण 

Comments