उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड के पौड़ी जिले से दुखद ख़बर सामने आ रही है। जहां जम्मू और कश्मीर के राजौरी सेक्टर में आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ के दौरान उत्तराखण्ड के वीर सपूत सूबेदार राम सिंह शहीद हो गए है। वीर शहीद राम सिंह की खबर मिलते ही पौड़ी समेत उत्तराखण्ड में शोक की लहर दौड़ गई है।
मिली जानकारी अनुसार सुरक्षा बलों ने थानामंडी क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में सूचना मिलने के बाद एक तलाश अभियान शुरू किया गया। इस अभियान के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर अचानक से गोलियां चलनी शुरू कर दी। जिसके बाद बलों ने भी जवाबी कार्यवाही की और मुठभेड़ शुरू हो गई।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : ऑनलाइन 84 हजार का पड़ गया पिज्जा, लेकिन खाने को फिर भी नहीं मिला, जानें वजह
जम्मू में रक्षा जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद का कहना है कि मुठभेड़ के दौरान राष्ट्रीय रायफल्स के एक जेसीओ को गोलियां लगीं। जेसीओ को तत्काल चिकित्सकीय केंद्र ले जाया गया, लेकिन गंभीर रूप से घायल होने के कारण उन्होंने दम तोड़ दिया। सभी देशवासियों को उनके निधन का बेहद दुःख है, तो वहीं उनकी शहादत पर गर्व भी है।
अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ में एक आतंकवादी भी मारा गया है। राजौरी की पुलिस अधीक्षक शीमा नबी कसबा ने बताया कि मुठभेड़ जारी है। यह इस इलाके में अगस्त में हुई मुठभेड़ की दूसरी घटना है।
यह भी पढ़ें - देहरादून : आईएमए में प्रशिक्षण ले रहे अफगानी कैडेट्स को सताने लगी अपने भविष्य की चिंता, जानें क्यों
सीएम धामी ने देवभूमि के लाल की शहादत पर जताया दुख
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देवभूमि के लाल की शहादत पर दुख जताया है। मुख्यमंत्री धामी ने ट्वीट कर कहा - राजौरी कश्मीर में आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में ग्राम सलाना, जिला पौड़ी, उत्तराखण्ड के वीर सपूत सूबेदार राम सिंह जी के शहीद होने का ह्रदय विदारक समाचार मिला। ईश्वर उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान एवं परिजनों को दुख सहने की शक्ति दें। हम सभी को उनकी शहादत पर सदैव गर्व रहेगा। ॐ शांति
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : पर्यटकों के लिए खुली दुनिया की सबसे खतरनाक गर्तांग गली, जानिए क्या है इसकी ख़ासियत