उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड के पौड़ी जिले से एक बुरी खबर सामने आ रही है। यहां देर रात लैंसडाउन-गुमखाल मोटर मार्ग पर पर्यटकों की एक कार गहरी खाई में जा गिरी। जिसमें 2 पर्यटकों की मौत हो गई। वहीं, मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली से तीन पर्यटक एक कार में सवार होकर लैंसडाउन की ओर घूमने आए थे। वहीं, देर रात उनकी कार बौंठा गांव की सीमा के अंतर्गत फाइबर बैंड के पास अनियंत्रित हो गई और 600 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। वहीं, मौजूदा लोगों ने इस हादसे की सूचना पुलिस को दी।
जिसके बाद लैंसडाउन कोतवाली से कोतवाल संतोष कुंवर के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची, लेकिन घटनास्थल पर घना कोहरा होने के कारण कार का पता नहीं चल सका। इसके बाद सुबह एसडीआरएफ और पुलिस की संयुक्त टीम ने घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और कार से दो व्यक्तियों के शव बरामद किए। वहीं, एक मृतक की जेब से आधार कार्ड मिला, जिसके आधार पर उसकी पहचान दिल्ली के नफजगढ़ का रहने वाला अनुज वत्स के रूप में हुई। वहीं, मौके से एक मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है, जिसके आधार पर दूसरे व्यक्ति की शिनाख्त की जा रही है।
यह भी पढ़ें - कोटद्वार : कालागढ़ टाइगर रिजर्व की अदनाला रेंज में वन श्रमिक पर बाघ ने किया हमला, गंभीर रूप से घायल