Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : कालागढ़ टाइगर रिजर्व की अदनाला रेंज में वन श्रमिक पर बाघ ने किया हमला, गंभीर रूप से घायल

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड में बीते रोज गुलदार के हमलों में घायल हुए लोगों की खबरें सामने आ रही है। वहीं अब खबर कोटद्वार के कालागढ़ टाइगर रिजर्व की अदनाला रेंज की है। जहां दैनिक श्रमिक के जंगल में गस्त के दौरान झाड़ी में छिपे घात लगाए बैठे बाघ ने अचानक उस पर हमला कर उसे घायल कर दिया। किसी तरह साथ में गश्त कर रहे अन्य साथियों द्वारा हवाई फायर कर दैनिक वन श्रमिक को बाघ के चंगुल से बचाया गया और घायल श्रमिक को मौके पर उपचार के लिए राजकीय बेस चिकित्सालय कोटद्वार पहुंचाया गया। जहां डाक्टरों ने श्रमिक की हालत फ़िलहाल खतरे से बाहर बताई है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखण्ड ब्रेकिंग : प्रदेश में अब इस तरीके से बाँटा जाएगा सरकारी राशन, पढ़ें

प्राप्त जानकारी अनुसार जयहरीखाल ब्लाक के अंतर्गत ग्राम खुबाणी ढौंटियाल निवासी 43 वर्षीया दैनिक श्रमिक संपूर्णानंद ने बताया कि वह कालागढ़ टाइगर रिजर्व की अदनाला रेंज की मुंडियापाणी बीट में गश्त कर रहे थे। उनके साथ इस दौरान टीम लीडर वन दरोगा जितेंद्र सिंह नेगी और दो अन्य श्रमिक भी मौजूद थे। जहां झाड़ी में छिपे घात लगाए बैठे बाघ ने अचानक झाड़ी से निकलकर उन पर हमला कर दिया। जिसमें वह बुरी तरह जख्मी हो गए। इस दौरान साथ में गश्त कर रहे अन्य साथियों द्वारा हवाई फायर कर वन श्रमिक को बाघ के चंगुल से बचाया गया। जिसकी सूचना मिलते ही रेंजर नवीन जोशी वन कर्मचारियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घायल संपूर्णानंद को बेस अस्पताल कोटद्वार लेकर आए। 

यह भी पढ़ें - कोटद्वार क्षेत्र में लंबे समय बाद कोरोना की हुई एंट्री, पढ़ें

Comments