Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : सीएम धामी ने क्षतिग्रस्त रानीपोखरी पुल का किया स्थलीय निरीक्षण

उत्तर नारी डेस्क

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पिछले दिनों नदी के अधिक बहाव से क्षतिग्रस्त हुए रानीपोखरी पुल का स्थलीय निरीक्षण किया और इस दौरान अधिकारियों को एक सप्ताह के भीतर अस्थायी वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था करने के साथ ही लो.नि.वि के अधिकारियों को थानो-भोगपुर मार्ग को जल्दी दुरुस्त कर यातायात के लिए खोलने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पुल के टूटने की जांच के निर्देश दिये गये हैं।

इस अवसर पर प्रमुख सचिव आर के सुधांशु, अपर प्रमुख सचिव अभिनव कुमार, जिलाधिकारी आर राजेश कुमार, बीआरओ के कर्नल मिलन मठ,  लोक निर्माण विभाग, सिंचाई विभाग, वन विभाग के  अधिकारी भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें - कोटद्वार : दूसरे वाहन को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर खाई में गिरा ट्रक, पढ़ें

पुष्कर सिंह धामी ने धारचूला के जुम्मा गांव में  हुए नुकसान के बारे में ली जानकारी 

इसके साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने धारचूला के जुम्मा गांव में भारी वर्षा से हुए नुकसान के बारे में भी कुमाऊँ कमिश्नर सुशील कुमार एवं अपर जिलाधिकारी पिथौरागढ़ फिंचाराम से वर्चुअली संवाद किया और प्रभावित क्षेत्र से लोगों को तत्काल सुरक्षित स्थानों पर लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कुमाऊँ कमिश्नर को प्रभावित क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को जल्द बहाल करने के निर्देश देते हुए कहा कि वे जल्द ही प्रभावित क्षेत्र का दौरा करेंगे।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : नदी का जलस्तर बढ़ने के बाद भी लोग नहीं आ रहे बाज, पुलिस ने की कार्यवाही

Comments