Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : सीएम धामी ने की 14.71 करोड़ की योजनाओं का किया लोकार्पण और शिलान्यास, ये की घोषणा

उत्तर नारी डेस्क 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को हरिद्वार जिले में राजकीय कन्या महाविद्यालय दल्लावाला, खानपुर के भवन के शिलान्यास के साथ ही 14.71 करोड़ रूपये की लागत की विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। उन्होंने केन्द्रीय सड़क निधि योजना के अन्तर्गत खानपुर-दल्लावाला मोटर मार्ग का सुदृढ़ीकरण एवं सुधार कार्य, नाबार्ड के तहत ग्राम लालचन्दवाला, बालावाली, मोहम्मदपुर खादर (इब्राहिमपुर) एवं डुमनपुरी में नवीन नलकूप निर्माण कार्य का लोकार्पण किया। उन्होंने घोषणा की कि राजकीय कन्या महाविद्यालय दल्लावाला, खानपुर में छात्र एवं छात्राओं दोनों के पठन-पाठन की व्यवस्था होगी। उन्होंने गिद्धावाली में बाणगंगा घाट, हस्तमौली के सोलानी नदी घाट, शेरपुर बेला में गंगा घाट पर मिनी पुल निर्माण के साथ ही 60 हैंड पंप लगाने की भी घोषणा की।

यह भी पढ़ें  -  उत्तराखण्ड : सीएम धामी ने गढ़ रत्न नरेंद्र सिंह नेगी को दी जन्म दिन की शुभकामनाएं

बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हमें ज्यादा बोलना नहीं है बल्कि काम करके दिखाना है। हम जिस योजना का शिलान्यास करेंगे, उसका लोकार्पण भी करेंगे। हम जो भी घोषणा करेंगे, उसे अधूरी नहीं छोड़ेगे। सरकार पारदर्शिता के साथ कार्य कर रही है तथा हम नो पैंडेंसी के आधार पर सरकार चलाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 16000 लोगों को मकान देने का कार्य किया है। लक्सर से बालावाली सड़क निर्माण के लिए 14 करोड़ रूपये तथा क्षेत्र में अन्य सड़क निर्माण हेतु कुल 32 करोड़ रूपये स्वीकृत हुए हैं।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार राणा ने महिला के हत्यारे को दिलाई आजीवन कारावास की सजा, होंगे गृहमंत्री पदक से सम्मानित

Comments