Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : गृहमंत्री अमित शाह से मिले सीएम धामी, कुमाऊं मंडल में एम्स हॉस्पिटल बनाए जाने का किया अनुरोध

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की दिल्ली दौरे की शुरुआत मंगलवार से हो चुकी हैं। वहीं, मुख्यमंत्री धामी का आज बुधवार को दिल्ली दौरे का दूसरा दिन है। इस दौरान उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह से शिष्टाचार भेंट कर कुमाऊं मंडल में एम्स, देहरादून में भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान की स्थापना एवं टनकपुर-बागेश्वर ब्रॉडगेज रेल लाइन के लिए उनके स्तर से संस्तुति किये जाने का अनुरोध किया। 

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड ब्रेकिंग : किन्नौर से हरिद्वार आ रही बस के साथ हुआ बड़ा हादसा

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री धामी ने गृह मंत्री अमित शाह को अवगत कराया कि कुमाऊं मंडल में एम्स की स्थापना से कुमाऊं के नागरिकों के साथ ही उत्तर प्रदेश के निकटवर्ती जनपदों के लोगों को भी विश्वस्तरीय चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध होगी। एम्स के लिए भूमि उत्तराखण्ड राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी। मुख्यमंत्री ने बताया कि केंद्र सरकार से भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान की स्वीकृति का अनुरोध करने के साथ ही इसके लिए जनपद देहरादून में निःशुल्क भूमि की व्यवस्था भी कर ली गयी है।

 यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार से सीएम धामी ने की मुलाकात 

Comments