Uttarnari header

uttarnari

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले मुकाबले में दम दिखाएगी उत्तराखण्ड की बेटी, महिला टीम में हुआ चयन

उत्तर नारी डेस्क

इंग्लैंड में शानदार प्रदर्शन करने के बाद अब भारतीय महिला क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया में भी अपना दमखम दिखाने के लिए तैयार हैं। इस दौर में भारतीय महिला क्रिकेट टीम टेस्ट, वनडे और टी-20 की सीरीज खेलेगी। वहीं, एक बार फिर उत्तराखण्ड की निवासी एकता बिष्ट और स्नेह राणा टीम में अपनी जगह बनाने में कायम रही। दोनों ही खिलाड़ियों ने इंग्लैंड में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन किया था। 

आपको बता दें कि स्नेह राणा इंग्लैंड में खेले गए टेस्ट मुकाबले को ड्रा कराने में कामयाब रही थी, लेकिन वनडे और टी-20 में भारतीय महिला क्रिकेट टीम को हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, स्नेह राणा ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच में 4 विकेट लिए थे। उत्तराखण्ड की दोनों बेटियों ने भारतीय टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे में तीनों फॉर्मेट में अपनी जगह कायम कर पूरे उत्तराखण्ड को गौरवान्वित किया है। बीसीसीआई वूमेन के ऑफिशल टि्वटर हैंडल पर ऑस्ट्रेलिया दौरे की फाइनल टीम की सूची ट्वीट की गई है। 

यह भी पढ़ें - सीएम धामी ने विदेश मंत्री एस जयशंकर को पत्र लिखकर किया ये अनुरोध, पढ़ें

टेस्ट और वनडे सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम-मिताली राज (कप्तान), हरमनप्रीत कौर (उपकप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, पूनम राउत, जेमिमाह रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, यास्तिका भाटिया, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), शिखा पांडे, झूलन गोस्वामी, मेघना सिंह, पूजा वस्त्रकार, राजेश्वरी गायकवाड़, पूनम यादव, ऋचा घोष और एकता बिष्ट। 

टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम– हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, जेमिमाह रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, यास्तिका भाटिया, शिखा पांडे, मेघना सिंह, पूजा वस्त्रकार, राजेश्वरी गायकवाड़, पूनम यादव, ऋचा घोष (विकेटकीपर), हरलीन देओल, अरुंधति रेड्डी, राधा यादव, रेणुका सिंह ठाकुर।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : युवक को पत्नी के साथ बाजार में घूमता देख आग बाबुला हुई प्रेमिका, चप्पलों से की धुनाई

Comments