Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने पुलिस मुख्यालय में किया ध्वजारोहण

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड सहित देशभर में आज स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ मनायी जा रहा है। तो वहीं इस दौरान उत्तराखण्ड के सीएम पुष्कर धामी ने सीएम आवास समेत पुलिस लाइन में 10 बजे  ध्वजारोहण किया। इस मौक पर पुलिस मुख्यालय में ध्वजारोहण कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। जिसमे डीजीपी अशोक कुमार ने तिरंगा फहराया। 

बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री सराहनीय सेवा से पुलिस उपाधीक्षक पिथौरागढ़ राजेंद्र सिंह रौतेला, 40 वीं वाहिनी पीएसी के भगवती प्रसाद पंत, विशिष्ट कार्य के लिए पुलिस उपाधीक्षक साइबर थाना देहरादून अंकुश मिश्रा और एसटीएफ के एसआई उमेश कुमार को पुरस्कृत किया। इसके अलावा खेलों में बेहतर प्रदर्शन के लिए हॉकी खिलाड़ी वंदना कटारिया, अनिरुद्ध थापा, निवेदिता और खेल प्रशिक्षक के रूप में अनूप बिष्ट को पुरस्कृत किया। 

डीजीपी ने सभी को उम्दा औऱ सराहनीय कार्य के लिए बधाई दी और आगे भी ऐसे ही राज्य का नाम रोशन करने और जनता की सेवा करने की बात कही। इस अवसर पर कई पुलिस अधिकारी और कर्मचारी गण मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें - स्वतंत्रता दिवस : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पुलिस लाइन में किया ध्वजारोहण

Comments