Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : नैनीताल घूमने आई महिला पर्यटक ने पुलिस को दी धमकी, बोली- होश में रहो, नहीं तो वर्दी उतरवा दूंगी

 उत्तर नारी डेस्क 

कोरोना संक्रमण के बढ़ते कहर को देखते हुए सरकार ने पूरे देश में सख्त कोरोना कर्फ्यू लागू कर पाबंदियां लगाई। अब धीरे धीरे कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी दर्ज की जा रही हैं, जिसको देखते हुए सरकार ने कोरोना कर्फ्यू में ढील दी हैं। वहीं, उत्तराखण्ड सरकार ने भी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी को देखते हुए प्रदेश में दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों को आने की अनुमति दी है। जिसके बाद से बाहरी राज्यों से उत्तराखण्ड में घूमने आने वाले लोगों का सिलसिला जारी हो गया है, लेकिन इसके साथ ही कई जगहों पर पुलिस के साथ अभद्रता करने के मामले भी सामने आ रहे हैं। पुलिस पर्यटकों से कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने के साथ ट्रैफिक नियमों का पालन करने की अपील कर रही है तो पर्यटक उलटा पुलिस को ही धौंस दिखा रहे हैं। बता दें कि ताजा मामला नैनीताल जिले के सरोवर नगरी का हैं, जहाँ दिल्ली से घूमने आए पर्यटक पुलिसकर्मियों संग बदसलूकी पर उतारू हो गए।


आपको बता दें कि पुलिस ने नैनीताल के सरोवर नगरी में दिल्ली से घूमने आई महिला पर्यटक से कार में लगी काली फिल्म हटाने को कहा, तो इस पर महिला का पारा चढ़ गया। वहीं, इस दौरान महिला पर्यटक पुलिसकर्मियों को अपनी 6 करोड़ की गाड़ी का रौब झाड़ने लगी। पुलिसकर्मियों ने महिला पर्यटक को समझाने की बहुत कोशिश की तो महिला पर्यटक अभद्रता पर उतारू होकर कहने लगी कि वो उनकी वर्दी उतरवा देगी। ये भी कहा कि मेरी गाड़ी छह करोड़ की है, इसे हाथ मत लगाना। इतना ही नहीं महिला हाथापाई तक पर उतारू हो गई। इसके बाद मामला बिगड़ गया। जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दी। वहीं मौके पर पहुंचे आला अधिकारियों ने मामला शांत करने की कोशिश की लेकिन पर्यटकों ने उनको भी नहीं बख्शा और बदतमीजी करने लगे। इस दौरान महिला पर्यटक और उसके साथियों ने पुलिसकर्मियों को भद्दी-भद्दी गालियां और वर्दी उतरवाने की धमकी दी। जिसके बाद पुलिस ने 6 करोड़ की गाड़ी सीज कर महिला पर्यटक समेत 4 लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 504, 506, 353, सरकारी काम में बाधा डालने और सरकारी कर्मचारी को धमकी देने के आरोप में मुकदमा भी दर्ज किया है।


Comments