Uttarnari header

उत्तराखण्ड : घर के अंदर घुसा गुलदार, महिला पर किया हमला

उत्तर नारी डेस्क 


उत्तराखण्ड के पहाड़ी इलाकों में नरभक्षी गुलदार का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। गुलदार जंगलों से निकलकर आबादी वाले क्षेत्रों में दस्तक देकर बच्चों-बुजुर्गों को अपना शिकार बना रहे हैं, लेकिन लोगों को गुलदार के आतंक से निजात दिलाने के लिए वन विभाग कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है। बता दें कि गुलदार के हमले का ताजा मामला पोखड़ा ब्लॉक के घरतोली गांव से सामने आया हैं। जहाँ घर के आंगन में एक महिला पर गुलदार ने हमला कर दिया। महिला के शोर मचाने पर गुलदार भाग गया। वहीं, गनीमत रही कि महिला सही सलामत है। घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है।

राजस्व उपनिरीक्षक किमगडीगाड़ दिनेश डोबरियाल ने बताया कि शनिवार शाम को करीब 7:30 बजे घरतोली गांव की रहने वाली 26 वर्षीय रचना देवी पत्नी रूपचंद किसी काम के लिए रसोई से आंगन में आई, जहां घात लगाए गुलदार ने महिला पर हमला कर दिया। जिसके बाद महिला और आसपास के लोगों ने चिल्लाकर गुलदार को वहां से भाग दिया।

 यह भी पढ़ें - तालिबान के आतंक से निकल घर पहुंचे 62 उत्तराखण्डी, बयां किया दर्द  

Comments