Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : विधान सभा में हरक ने बोल दिया कुछ ऐसा की पूरा सदन ठहाके मारकर हंस पड़ा

उत्तर नारी डेस्क

विधानसभा सत्र की शुरुवात हो चुकी है। जहां पहले ही दिन से विपक्ष प्रश्नकाल के दौरान भू-कानून, रोजगार, आदि की मांग को लेकर सरकार को जमकर घेर रहा है। तो वहीं विपक्ष चुनावी साल होने के चलते हर सवालों को लेकर सदन से लेकर सड़कों तक सरकार पर दबाव बनाने की कोशिश में लगी हैं। 

इसी क्रम में मानसून सत्र का आज तीसरा दिन था। जहां सदन की कार्यवाही शुरू होते ही कांग्रेस विधायक मनोज रावत ने वन मंत्री हरक सिंह रावत से कोविड के कारण बेरोजगार हुए श्रमिकों की जानकारी मांगी और उन्हें घेरने की कोशिश की। जिसके जवाब में श्रम मंत्री हरक सिंह ने बताया कि क्षेत्रीय कार्यालयों को प्राप्त शिकायतों के अनुसार इस दौरान 327 श्रमिकों की सेवा समाप्त की गई। साथ ही बताया कि कोविड काल में कौशल विकास विभाग के पोर्टल पर 25,317 प्रवासी श्रमिकों ने वापस लौटने की जानकारी दी थी, लेकिन इसमें से अब अधिकांश लौट गए हैं। तो वहीं कहा कि सरकार बेरोजगार हुए लोगों के विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं और मनरेगा के जरिए रोजगार के अवसर भी उपलब्ध करा रही है।

यह भी पढ़ें - ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले हो जाएं सावधान, अब इस एप के जरिए आम जनता भी करवा सकेगी चालान

इसके बाद सत्ता पक्ष के विधायक उमेश शर्मा काऊ ने भी हरक सिंह रावत से सवाल पूछा कि सरकार द्वारा रिस्पना नदी के उद्गम स्थल पर लाखों की संख्या में वृक्षारोपण करके एक विश्व रिकॉर्ड बनाया गया था, लेकिन अब वहां अब कितने पेड़ जिंदा हैं। जिसके जवाब में हरक सिंह रावत ने कहा कि काऊ भाई, रिस्पना नदी में आखिर क्या छुपा हुआ है। कहीं सोना तो नहीं दबा हुआ, क्योंकि त्रिवेंद्र भाई भी रिस्पना नदी के पीछे खूब पड़े रहते थे। 

तो वहीं विधायक काजी निजामुद्दीन के धान खरीद को लेकर पूछे सवाल पर भी सदन में तीखी बहस देखने को मिली। जहां काजी ने सरकार के आंकड़ों पर सवाल खड़ा करते हुए खरीद के आंकड़ों से घोटाला होने का संदेह जाहिर किया। उन्होंने कहा कि 30 दिन में 15 लाख मीट्रिक टन खरीद संभव नहीं है। विपक्ष के तेवरों के बीच कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के समय भी 10 लाख मीट्रिक टन की खरीद हुई थी, तो क्या यह भी घोटाला था।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : महिलाकर्मी को गेस्ट हाउस बुलाकर जिला विकास अधिकारी ने अश्लील हरकतें, मुकदमा दर्ज

Comments