उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से देहरादून के विधायकों ने भेंट की। इस दौरान उन्होंने सीएम से मुलाकात कर शहर की मलिन बस्तियों से वर्ष 2024 तक अतिक्रमण न हटाए जाने के निर्णय पर आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस निर्णय से हजारों गरीबों को राहत मिली है। उन्होंने कहा कि गरीबों के कल्याण के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना वरदान साबित हो रही है। जरूरतमंद लोगों का अपने आवास का सपना पूरा हो रहा है। प्रदेश में अधिक से अधिक लोगों को आवास उपलब्ध हो इसके लिये प्रभावी प्रयास किये जा रहे हैं।
बता दें कि इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत, गणेश जोशी, विधायक हरबंश कपूर, खजान दास, विनोद चमोली, उमेश शर्मा काऊ के साथ मेयर देहरादून सुनील उनियाल गामा भी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें - लक्सर पुलिस बनी स्टार, अंतर्राज्यीय बाइक चोर गिरोह गिरफ्तार

