Uttarnari header

लक्सर पुलिस बनी स्टार, अंतर्राज्यीय बाइक चोर गिरोह गिरफ्तार

उत्तर नारी डेस्क 


विगत कुछ समय से जनपद हरिद्वार में हो रही वाहन चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने व चोरी गए वाहनों को बरामद करने के लिए हरिद्वार पुलिस निरंतर प्रयासरत है। लक्सर क्षेत्र में सक्रिय वाहन चोर गिरोह की शीघ्र धरपकड हेतु SHO लक्सर प्रदीप चौहान के कुशल नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा इलैक्ट्रानिक तकनीक व मैन्युअल पुलिसिंग के आधार पर गिरोह तक पहुंचने के लिए लगातार कठिन परिश्रम किया गया। मेहनत रंग लाई और विगत 20 अगस्त को चैकिंग के दौरान फर्जी नम्बर प्लेट लगी चोरी की मोटर साईकिल सहित गिरोह के सरगना को गिरफ्तार करने में सफलता मिली। 

बता दें कि अंतर्राज्यीय स्तर पर सक्रिय गिरोह जो मुख्यतः कलियर, लक्सर, गंगनहर, रूडकी व उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्र कोतवाली मण्डवार, कोतवाली बिजनौर, कोतवाली नगीना आदि क्षेत्रो से काफी लम्बे समय से सक्रिय रहते हुए मोटर साईकिल चुराते थे को अभि0 परवेज की निशांदेही पर गिरफ्तार किया गया। पकड़े गये अन्य तीन अभियुक्तों सावेज राणा निवासी हबीबपुर लक्सर हरिद्वार, राहुल व राजन निवासीगण महाराजपुर खुर्द के साथ ही चुराई गई 12 मोटर साईकिल भी बरामद की गई हैं। वहीं, गठित टीम द्वारा वाहनों की खरीददारी के आरोपी की गिरफ्तारी के लिए सम्भावित स्थानो पर दबिश दी जा रही है जिससे अन्य कई मोटर साईकिलें बरामद होने की सम्भावना है। वहीं, लक्सर पुलिस द्वारा लगातार किये जा रहे खुलासों पर स्थानीय जनता के साथ-साथ मीडिया द्वारा भी लक्सर पुलिस की सराहना की गई। 

बरामद मोटर साईकिलों का विवरण- 

01- फर्जी  नम्बर प्लेट UK17L 4312 

हीरो स्प्लेण्डर प्लस रंग काला सफेद  MBLHA10AMD9K12421 HA10EJD9K15428 

02 - फर्जी  नम्बर प्लेट UK17C6562

हीरो स्प्लेण्डर प्लस रंग काला सफेद MBLHA10BWFHE79652 HA10EWFHE33780 

03- फर्जी  नम्बर प्लेट UK17L7712

हीरो स्प्लेण्डर प्लस रंग सिल्वर  MBLHAW092KHE81233 HA10AGKHEC4454 

04 - हीरो स्प्लेण्डर प्लस रंग काला सफेद MBLHA10CGGHG65432 HA10ERGHG12813 

05- बिना नम्बर प्लेट

हीरो स्प्लेण्डर प्रो0 रंग काला  MBLHA10ABBHL14325 HA10EGBHL21775 

06- UK08AE 5459

हीरो सूपर स्प्लेण्डर रंग काला लाल  MBLJA05EMD9M12372 JA05ECD9M22225  

07- हीरो सूपर स्प्लेण्डर रंग काला  MBLJA05EAD9F10154 JA05ECD9F09768 

08 - हीरो स्प्लेण्डर प्लस रंग काला 07E16C05492 07E15MO5998 

09- हीरो स्प्लेण्डर प्रो रंग काला  MBLHA10ASD9C04161 HA10ELD8C03472 

10- हीरो स्प्लेण्डर प्लस रंग काला-ग्रे MBLHA10AMCHJ33103 HA10EJCHJ11099 

11-  हीरो स्प्लेण्डर प्लस रंग काला 06J16CO4499 06J1SM05283  

12- UK08K 2695

हीरो स्प्लेण्डर प्रो0 रंग काला  07H16F29479 07H15EXXXXX 


 पुलिस टीम का विवरण-

1. SHO लक्सर प्रदीप चौहान

2. SSI लक्सर मनोज सिरौला 

3. प्रभारी चौकी रायसी विनय मोहन द्विवेदी

4. Si मनोज नौटियाल

5. SI नवीन पुरोहित

6. का0 अवनेश राणा

7.का0 अनिल सिंह

8. का0 अब्बल सिहं

9. का0 रणवीर सिहं

10.का0 अरविन्द नौटियाल

11.का0 जितेन्द्र यादव

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : डीजीपी ने जब लिया संज्ञान तो ऐसे बची आत्महत्या करने जा रहे युवक की जान 

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : कपिल मिश्रा ने दिल्ली दंगों में मारे गए दिलबर नेगी की बहनों संग मनाई राखी 


Comments