Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : पीएम मोदी ने केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों की समीक्षा की, प्रदेश सरकार को दिये ये निर्देश

उत्तर नारी डेस्क 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा की। इस दौरान प्रधानमंत्री ने केदारनाथ में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों में तेजी लाने और वासुकीताल समेत आसपास के क्षेत्रों को नई लोकेशन के रूप में विकसित करने के प्रदेश सरकार को निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही पीएम मोदी ने ईशानेश्वर मंदिर के पुनर्निर्माण, आस्था चौक पर "ओंकार" की प्रतिमा स्थापित करने, शंकराचार्य समाधि एवं शिव उद्यान के डिजाइन में जन भावनाओं के अनुरूप संशोधन करने के निर्देश दिए। 

यहां भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : एशिया के दूसरे सबसे बड़े रोपवे को रोजगार की शर्त पर जनता की मिली हरी झंडी 

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करीब 1 घंटे तक केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए एक-एक कार्य के बारे में जानकारी ली। प्रस्तुतीकरण के माध्यम से प्रधानमंत्री को प्रथम चरण के कार्यों का ब्योरा दिया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केदारपुरी में फेज-2 में 113.92 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट का शिलान्यास करने हेतु प्रधानमंत्री मोदी से समय देने का आग्रह किया। जिस पर प्रधानमंत्री ने शीघ्र समय निर्धारण हेतु आश्वासन दिया। वहीं, सीएम धामी ने प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त किया और कहा कि केदारनाथ आपदा के बाद प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में केदारपुरी, एक नई सुरक्षित एवं सुविधा युक्त धार्मिक एवं आध्यात्मिक नगरी के रूप में निर्मित हो रही है। 

यहां भी पढ़ें - उत्तराखण्ड की स्वास्थ्य सेवाओं में आएगा सुधार, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने शुरू की निशुल्क जांच योजना 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अवगत कराया कि स्थानीय स्थापत्य कला, नवीन तकनीकी के इस्तेमाल, ठोस अपशिष्ट निस्तारण व्यवस्था के साथ केदारनाथ धाम सुनियोजित आधुनिक संसाधनों से युक्त इको फ्रेंडली टाउन के रूप में विकसित हो रही है। उन्होंने ये भी अवगत कराया कि बद्रीनाथ को स्मार्ट स्प्रिचुअल हिल टाउन के रूप में विकसित करने के लिए प्रथम चरण के कार्यों को शुरू करने के लिए 22 राजकीय भवनों को अन्यत्र स्थानांतरित करने का निर्णय कैबिनेट द्वारा लिया जा चुका है।

यहां भी पढ़ें - ट्रेन को आता देख सुसाइड करने के लिए रेलवे ट्रैक पर लेटा युवक, आखिरी वक्त में गेटमैन ने बचाई जान

Comments