Uttarnari header

uttarnari

ट्रेन को आता देख सुसाइड करने के लिए रेलवे ट्रैक पर लेटा युवक, आखिरी वक्त में गेटमैन ने बचाई जान

उत्तर नारी डेस्क 


उत्तराखण्ड में पारिवारिक कलह ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। लगातार खुद की जिंदगी खत्म करने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है। वहीं, हल्द्वानी रेलवे यार्ड से आत्महत्या के प्रयास का एक मामला सामने आया है। जहाँ युवक खुदकुशी के इरादे से रेलवे ट्रैक पर लेट गया। लेकिन, गनीमत रही कि गेटमैन ने मौका रहते उसे पीछे खींच उसकी जान बचा दी।

आपको बता दें कि सोमवार सुबह जज फॉर्म निवासी 34 वर्षीय विकास जोशी खुदकुशी के इरादे से हल्द्वानी रेलवे यार्ड पहुंचा। जहाँ युवक ने लखनऊ काठगोदाम एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 05043 को आता देख ट्रैक पर जाकर लेट गया। वहीं, युवक की खुदकिस्मती रही कि गेटमैन ने अप्रिय घटित होने वाली घटना को भांप लिया। जिसके बाद गेटमैन ने फौरन दौड़ कर युवक को बचाने की कोशिश की। वहीं, जानकारी मिली है कि गेटमैन ने युवक को बचाने के लिए हाथ पकड़ कर उसको बाहर खींचा, जिससे युवक की तो जान बच गई लेकिन, लेकिन उसके दोनों पैर के ऊपर से ट्रेन के पहिए गुजर गए, जिससे उसके दोनों पैर घुटनों के नीचे से कट गए। घटना के बाद थोड़ी दूर आगे जाकर ट्रेन को रोका गया और मौके पर काफी भीड़ एकत्र हो गई। रेलवे सुरक्षा बल पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।

रेलवे सुरक्षा बल के उपनिरीक्षक दिनेश कुमार मीणा ने बताया कि युवक को गंभीर हालत में एंबुलेंस की मदद से फौरन सुशीला तिवारी अस्पताल ले जाया गया। जहां युवक का इलाज जारी है।वहीं, उप निरीक्षक ने ये भी बताया कि युवक अपने घरवालों से झगड़ा करके मौके पर आया था। जिसकी विस्तृत जानकारी जुटाई जा रही है। वहीं, घायल युवक के परिजनों से अभी तक संपर्क नहीं हो सका है। ऐसे में पूरा मामला नहीं पता चल पाया है।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : एशिया के दूसरे सबसे बड़े रोपवे को रोजगार की शर्त पर जनता की मिली हरी झंडी 

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड की उड़न परी अंकिता ध्यानी का बढ़ाएं हौसला, वर्ल्ड चैंपियनशिप में देश के लिए दौड़ेगी 

Comments