उत्तर नारी डेस्क
लगातार हो रही बारिश से नदी और नालों का जलस्तर तुरंत बढ़ जा रहा है, जिससे खतरा होने का डर अधिक रहता हैै। जिसको देखते हुए पुलिस प्रशासन लोगों को नदियों-गदेरों के पास न जाने की सलाह दे रहा है। वहीं, पुलिस प्रशासन ने सख्त निर्देश दिए हैं कि यदि उनको इस प्रकार की सूचना पुलिस को मिलती है तो उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। लेकिन पर्यटकों द्वारा पुलिस प्रशासन की ओर से दिए गए निर्देशों को नज़रअंदाज़ किया जा रहा हैं और यही लापरवाही उनकी जान पर भारी पड़ रही है।
आए दिन नदियों में लोगों के डूबने की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। जिसको देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रेणुका देवी ने आमजन को नदी, नालों एवं गधेरों में न नहाने व नदी किनारों में न जाने के लिए जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत जागरुक करने हेतु निर्देशित किया है। जिसके क्रम में थाना लक्ष्मणझूला पुलिस द्वारा अपने थाना क्षेत्र के घाटों व गंगा नदी किनारे पत्थरों पर जागरुक लेख लिखकर आमजन को जागरुक किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड ट्रेंडिंग : जानें क्यों सोशल मीडिया पर इतना ट्रेंड करने लगा "प्यारी पहाड़न"
अपील
1- बरसात के मौसम में नदियों, नालों एवं गधेरों का जल स्तर बढ़ रहा है।
2- नदियों, नालों एवं गधेरों को पार करने से बचें।
3- वाहन चलाते समय सड़क पर बहते गधेरे को पार करने से बचें।
4- नदी का जल स्तर बढ़ने से नदी का पानी रोड़ में भी आ सकता है अतः वाहन सचेत होकर चलायें।
5- नदी किनारे बसे लोग जल स्तर बढ़ने पर अपनी जगह छोड़ दें।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने दो माह के भीतर 70 लाख लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाने के दिए निर्देश