Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : गणेश गोदियाल का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड, मैं भी राहुल मुहिम में किया था ट्विट, पढ़े पूरा मामला

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड कांग्रेस से आज की बड़ी खबर है। जी हां आपको बता दें कि कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के बाद अब उत्तराखण्ड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया है। जिसके बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने फेसबुक पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि मेरा ट्विटर अकाउंट UK ganesh godiyal अस्थाई रूप से निलंबित कर दिया है लेकिन मैं अपने लोगों की आवाज उठाता रहूंगा। अपना ट्विटर आकउंट अस्थायी रूप से निलंबित किए जाने की जानकारी खुद गणेश गोदियाल ने इंटरनेट मीडिया पर दी है।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड ब्रेकिंग : प्रदेश में 17 अगस्त तक कोविड कर्फ्यू, ये रहेंगी बंदिशें

बताते चलें ट्विटर इन दिनों निर्धारित नियमों का पालन नहीं करने वालों पर कार्यवाही कर रहा है। बीते दिनों राहुल गांधी के साथ भी ट्विटर ने ऐसा ही कदम उठाया है। जहां राहुल गांधी ने एक पीड़िता का ट्वीट किया था जिसको ट्विटर ने यह कहकर निलंबित कर दिया था कि आप इस तरीके का ट्वीट नहीं कर सकते हैं और यह माना जा रहा है कि राहुल गांधी के ट्वीट पर जिन जिन लोगों ने भी रीट्वीट किया है उन लोगों का अकाउंट भी अस्थाई रूप से ट्विटर द्वारा निलंबित किया गया है।

यह भी पढ़ें - बीजेपी को झटका, बीजेपी नेत्री सरला खंडूरी उत्तराखण्ड क्रान्ति दल में शामिल

Comments