उत्तर नारी डेस्क
भाई बहन के प्यार का बंधन है इस दुनिया में वरदान इसके जैसा दूजा कोई न रिश्ता, चाहे ढूंढ लो सारा जहान। भाई-बहन के प्यार का, विश्वास का और आस्था का त्यौहार है रक्षा बन्धन का त्यौहार, जहां कल सभी ने इस त्यौहार को बडी ही सादगी के साथ अपने परिवार में भाई-बहनों के बीच में मनाया तो वहीं उत्तरकाशी पुलिस के एन्टी ह्यूमन ट्रेफिकिंग यूनिट के जवानों ने भाई-बहन के इस पवित्र त्यौहार को बेसहारा, देखभाल एवं संरक्षण वाले बच्चों के साथ मनाया। कल रक्षा बन्धन के पर्व के अवसर पर एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने बाल कल्याण समिति के साथ मिलकर नौगांव ब्लॉक में देखभाल एवं संरक्षण वाले बालिकाओं से राखी बंधवाकर उनको उपहार स्वरुप हमेशा उनके सहयोग का वचन दिया।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : घर के अंदर घुसा गुलदार, महिला पर किया हमला

