Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड में करोड़ों रुपयों की लागत से होगा 13 हेलीपोर्ट का निर्माण

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड में जल्द ही 13 स्थानों पर 13 हेलीपोर्ट बनने जा रहे है। जिनमे सहस्रधारा (देहरादून), गौचर, चिन्यालीसौड़, नई टिहरी, श्रीनगर, नैनीताल, अल्मोड़ा, हल्द्वानी, जोशीमठ, हरिद्वार, धारचूला, रामनगर व मसूरी शामिल हैं। इसके लिए केंद्र सरकार लगभग 100 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता देगा।

आपको बता दें केंद्र ने क्षेत्रीय संपर्क योजना के तहत चिह्नित हर हेलीपोर्ट के लिए सात से आठ करोड़ रुपये का बजट रखा है। जिसकी शुरुआत चमोली जिले के गौचर व उत्तरकाशी जिले के चिन्यालीसौड़ से की जा रही है। इन स्थानों पर हेलीपैड तो हैं लेकिन हेलीपोर्ट नहीं हैं। हेलीपोर्ट, हेलीपैड से बड़े होते हैं। या यूँ कहें कि इन्हें मिनी एयरपोर्ट भी कहा जाता है। 

यह भी पढ़ें - बागेश्वर : ससुराल वालों से तंग आकर महिला ने की आत्महत्या

बताते चलें हेलीपोर्ट में एक से अधिक हेलीकाप्टर खड़े करने का स्थान होता है और यात्रियों के लिए लाउंज की भी व्यवस्था होती है। केंद्र सरकार द्वारा प्रदेश में हेली सेवा से हर बड़े शहर को जोड़ने की यह कवायद इस वर्ष के अंत तक अंतिम रूप देने की है।

तो वहीं सचिव नागरिक उड्डयन दिलीप जावलकर का कहना है कि आठ स्थानों पर कदम तेजी से बढ़ रहे हैं। बाकी के स्थानों पर भी प्रक्रिया चल रही है। केंद्र से धनराशि जारी होने के बाद काम शुरू होगा।

यह भी पढ़ें - देहरादून : दोस्तों संग पिकनिक मनाने गए युवक को हाथी ने पटक पटक कर मार डाला

Comments