उत्तर नारी डेस्क
किच्छा, आम आदमी पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष यूनुस चौधरी किच्छा पहुंचे। उन्होने कहा कि पार्टी के मुखिया अरविन्द केजरीवाल के कार्यक्रम में जिस तरह प्रदेश की जनता ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया। उन्होने पार्टी कार्यकर्ताओं की सहभागिता और कार्यक्रम की सफलता पर पार्टी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया।
यह भी पढ़ें - कोरोना ने स्कूल में लगाई हाजरी, 8वीं का छात्र निकला कोरोना संक्रमित
यूनुस चौधरी ने किच्छा संगठन को धन्यवाद देते हुए कहा कि किच्छा क्षेत्र से हजारों की संख्या में लोग हल्द्वानी कार्यक्रम में पहुंचने तथा संगठन को मजबूत करने का आभार जताया। साथ ही अल्पसंख्यक समाज को पार्टी में साथ लेकर चलने तथा भविष्य के कार्यक्रमों मे प्रतिभागिता बढ़ाने के निर्देश दिए।
इस कार्यक्रम में जनार्दन सिंह, कुलवंत सिंह, दिनेश यादव, जावेद मलिक, रफी अहमद, पप्पू मिश्रा, सीपी अधिकारी, चंद्र किशोर यादव, मुख्तियार सिंह, संजय भारद्वाज, मोहम्मद जीशान, मोहम्मद नासिर, मोहम्मद हुसैन युसूफ इमरान, मनोज साही, अनूप सक्सेना, मनोज सिंह, वसीम, महेश चंद्र पांडे सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें - बेरोजगारी से तंग युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या