Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड ब्रेकिंग : कुमाऊं विश्वविद्यालय की परीक्षाएं स्थगित, पढ़ें

उत्तर नारी डेस्क

कुमाऊं विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं के लिए एक महत्वपूर्ण खबर है। खबर ये है कि 1 सिंतबर से आयोजित होने वाली परीक्षाओं को विवि प्रशासन ने स्थगित कर दिया है। बता दें कि मंगलवार को एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने कुमाऊं विश्वविद्यालय के प्रशासनिक परिसर में परीक्षा तिथि को लेकर जमकर हंगामा किया। साथ ही छात्र नेताओं ने परीक्षाओं को एक महीना स्थगित करने की मांग को लेकर कुलपति प्रो एन के जोशी का घेराव भी किया। 

छात्र नेताओं का कहना था कि कोरोना संक्रमण के चलते विश्वविद्यालय बंद होने के कारण ऑनलाइन पढ़ाई आयोजित की गई थी, जिसमें छात्राओं को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ हैं। ऐसे में एक माह ऑफ़लाइन पढ़ाई कराए जाने के बाद ही परीक्षाओं का आयोजन किया जाए। साथ ही विलम्ब शुल्क के साथ असींगमेन्ट जमा करने की अनुमति महाविद्यालय को दी जाए।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड हुआ उत्ताखण्ड, सोशल मीडिया पर मुद्दा बनकर खूब उछला

आपको बता दें कि कुलपति प्रोफेसर एन के जोशी ने बताया कि 1 सितंबर से सभी महाविद्यालय में ऑफलाइन पढ़ाई आयोजित की करायी जाएगी। साथ ही कहा कि एक महीने में परीक्षाओं से संबंधित कोर्स को पूरा कराया जाएगा और फिर एक अक्टूबर से अंतिम सेमेस्टर की वार्षिक परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। 

वहीं, कुलपति के इस फैसले से दूसरा ग्रुप विरोध प्रदर्शन में उतर आया है। कुमाऊँ विश्विद्यालय की परीक्षा स्थगित होने की खबर सुनने के बाद फाइनल सेमेस्टर के आक्रोशित छात्र विश्विद्यालय भवन के बाहर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए हैं। धरने पर बैठे छात्रों का कहना है की अगर परीक्षाएं एक माह बाद कराई जाती है तो पोस्ट ग्रेजुएशन में विभिन्न विश्वविद्यालय में दाखले में दिक्कतें आयेगी। सरकार की आयोग की भर्ती में फाइनल सेमेस्टर के छात्र छात्रायें वंचित रह सकते हैं।

यह भी पढ़ें - कोटद्वार : एसएसपी द्वारा किया गया नवनिर्मित ट्रैफिक कार्यालय का उद्धघाटन

Comments