उत्तर नारी डेस्क
डायट डीएलएड संघ के प्रदेश सचिव हिमांशु जोशी ने बताया कि 1 सितंबर को उच्च न्यायालय से भर्ती का रास्ता साफ होने पर शिक्षा मंत्री द्वारा मीडिया के समक्ष 20 दिनों में भर्ती प्रक्रिया सम्पन्न करने का वादा किया था। जिसका सीधा अर्थ यह था कि हमें विद्यालयों में अपनी सेवाएं देने का अवसर इसी महीने प्राप्त हो जाएगा परन्तु 10 दिन बीत जाने पर भी फ़ाइल अभी भी अधिकारियों की मेज पर धूल खा रही है। लगातार अधिकारियों से बात करने व उनसे प्रार्थना करने पर सभी के द्वारा एक ही बात बताई जाती है कि आपकी भर्ती जल्दी ही पूरी होगी। इसके इतर कुछ भी बताने से अधिकारी कतरा रहे हैं। इससे प्रशासनिक अधिकारियों की धीमी कार्यशैली का पता चलता है। यदि अधिकारी मंत्री के निर्देश की इस तरह अवहेलना करेंगे तो आम आदमी न्याय की कैसे उम्मीद कर सकता है। इसलिए सोमवार से हम सभी प्रशिक्षित पुनः जोर शोर से उग्र प्रदर्शन करने पर मजबूर है और इसका प्रतिफल विभागीय अधिकारियों पर पड़ेगा।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड के बेरोजगार युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, जानिए पूरी डिटेल
डायट मीडिया प्रभारी प्रकाश दानू का कहना है कि विभागीय अधिकारी द्वारा हमें केवल सांत्वना दी जाती रही है नियुक्ति के विषय में कोई भी बात स्पष्ट रूप से नहीं बताई जाती और ना ही धरातल पर होती दिखाई देती है। अतः हम सभी प्रशिक्षितों में इसके खिलाफ काफी रोष है। हमें न्याय मिलने की कोई उम्मीद नहीं है, ये हमें स्वयं ही छीनना पड़ेगा। लोकतांत्रिक तरीको से अपनी मांग रखनी हमें आती है और उसी तरीकों से अपनी मांग स्वीकार भी करवाएंगे।
आज धरनास्थल में आगामी नीतियों पर विचार करने हेतु प्रदेश सचिव हिमांशु जोशी की अध्यक्षता में मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें नियुक्ति प्रक्रिया को जल्दी पूर्ण कराने सम्बन्धी कार्यों और आगामी धरना नीतियों पर विचार विमर्श किया गया। आयोजित मीटिंग में डायट संघ सचिव हिमांशु जोशी, मीडिया प्रभारी प्रकाश दानु, पंकज डंगवाल, दीपक रावत, प्रकाश रानी, स्वाति, भूपेंद्र नाथ, विजय बिष्ट, प्रदेश उपाध्यक्षा दीक्षा राणा, प्रदेश प्रवक्ता मन्नू सरोज, कोषाध्यक्ष गौरव रावत, अनूप व दीपक बिष्ट उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें - कोटद्वार : दुकान में घुसी अनियंत्रित रोडवेज बस, बड़ा हादसा होने से टला