Uttarnari header

uttarnari

अटल उत्कर्ष जीजीआईसी में स्वागतोत्सव समारोह का आयोजन

उत्तर नारी डेस्क 

रुद्रपुर : अटल उत्कर्ष राजकीय कन्या बालिका इंटर कॉलेज में नए प्रवेश लेने वाली छात्राओं का स्वागतोत्सव समारोह हुआ। समारोह में सीबीएसई बोर्ड कक्षा छह में 12, कक्षा नौ में 8 एवं कक्षा 11 में 7 छात्राओं ने प्रवेश लिया। जबकि सीबीएसई बोर्ड में 260 छात्राएं पहले ही प्रवेश पा चुकी हैं।

बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संयुक्त निदेशक सुभाष चंद भट्ट ने विद्यालय में नए प्रवेशार्थियों का स्वागत कर उन्हें कापी किताबों का सैट देकर पुरस्कृत किया। विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ. सुनीता यादव ने बताया कि पांच फीडर स्कूलों से 18 बच्चों ने प्रवेश लिया है। इस प्रकार सीबीएसई बोर्ड में प्रवेश पाने वाली छात्राओं की संख्या कुल 305 हो गयी हैं। समारोह में स्कूल की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया। यहां एसडीएम कौस्तुभ मिश्रा, खंड शिक्षा अधिकारी मातादीन गौतम, उपशिक्षा अधिकारी डॉ. गुंजन अमरोही, राउमावि प्रभारी प्रधानाचार्य देवेंद्र सिंह चौहान, फीडर स्कूल के प्रधानाध्यापक मो. आरिफ एवं सोनी यादव मौजूद रहे।

Comments