Uttarnari header

uttarnari

पति से हुआ झगड़ा, पत्नी ने तीन बच्चों के साथ नहर में लगाई छलांग

उत्तर नारी डेस्क


देहरादून से एक बड़ी खबर समाने आई है। यहां शक्ति नहर में एक महिला ने अपने 3 बच्चों के साथ पुल नंबर-1 से कूद गई। जिसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को इस घटना की सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस और जल पुलिस की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से महिला और बच्ची को नहर से बाहर निकाला। जिसके बाद उन्हें उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले गए, जहां डाक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। लेकिन, दो बच्चे तेज बहाव में लापता हो गए, जिनकी तलाश जल पुलिस और एसडीआरएफ द्वारा की जा रही है

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, महिला का अपने पति से किसी बात को लेकर झगडा हो गया था। जिसके बाद रब्बानी (30) पत्नी शहजाद निवासी हसनपुर थाना सहसपुर अपने तीन बच्चों जिया (4), जानम (12) और जैद (10) को लेकर रविवार की दोपहर शक्ति नहर पुल नंबर-1 के पास पहुंची। वहीं, घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि रब्बानी ने सबसे पहले अपने बेटे जानम और जैद को नहर में फेंका, फिर छोटी बच्ची जिया को लेकर नहर में कूद गई। ये देख स्थानीय लोग शक्ति नहर की ओर दौड़े और उन्हें बचाने के लिए शक्ति नहर में कूद गए। युवकों ने किसी तरह रब्बानी को तो बाहर निकाला, लेकिन जानम और जैद नहर के तेज बहाव में लापता हो गए, जबकि बेटी जिया का शव स्थानीय युवकों ने नहर से बरामद कर लिया हैं।

यह भी पढ़ें - केन्द्रीय शिक्षा मंत्री से मिले सीएम धामी, नरेंद्र नगर और कोटद्वार में केंद्रीय विद्यालय खोलने का किया अनुरोध

Comments