Uttarnari header

uttarnari

केन्द्रीय शिक्षा मंत्री से मिले सीएम धामी, नरेंद्र नगर और कोटद्वार में केंद्रीय विद्यालय खोलने का किया अनुरोध

उत्तर नारी डेस्क

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान उन्होंने प्रदेश के शिक्षा सम्बन्धी विषयों पर चर्चा करते हुए प्रदेश को 'एक्सीलरेटिंग स्टेट एजुकेशन प्रोग्राम टू इम्प्रूव रिजल्ट्स' योजना में शामिल किये जाने का अनुरोध किया। मुख्यमंत्री धामी ने खटीमा तहसील के ग्राम महालिया में केन्द्रीय विद्यालय भवन के निर्माण में तेजी लाने के लिए कार्यदायी संस्था को निर्देशित करने के साथ ही नरेन्द्रनगर तथा कोटद्वार में केन्द्रीय विद्यालय खोले जाने के प्रस्ताव को मंजूरी देने का भी अनुरोध किया।

यह भी पढ़ें - कोटद्वार : 111 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड में पिछले चार वर्षों में स्कूली शिक्षा की क्वालिटी में सुधार के लिये महत्वपूर्ण पहल की गई है। समग्र शिक्षा में भारत सरकार द्वारा पर्याप्त सहायता दी जा रही है। नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में भारत सरकार क्वालिटी एजुकेशन पर विशेष तौर पर फोकस कर रही है।

यह भी पढ़ें - सोमेश्वर में महिला एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने किया शक्ति प्रदर्शन, बीजेपी में शामिल हुए सैकड़ों लोगों

Comments