उत्तर नारी डेस्क
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज सीएम आवास में आयोजित सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स वर्चुअल संवाद कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए कहा कि उत्तराखण्ड का समग्र विकास हमारा एजेंडा है। सभी के सहयोग से उत्तराखण्ड को आदर्श राज्य बनाना हमारा लक्ष्य है।
उन्होंने कहा कि हमारा प्रदेश देव भूमि के साथ वीर भूमि भी है। वे स्वयं सैनिक परिवार में पले-बढ़े हैं। सेना के प्रति उनका सदैव सम्मान का भाव रहा है। देश की सुरक्षा के प्रति सेना के गौरवपूर्ण योगदान का कोई मूल्य नहीं है।
साथ ही कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का राज्य के प्रति भावनात्मक लगाव है। चार धाम सड़क योजना और भारत माला परियोजना के अन्तर्गत अच्छी सड़कों का निर्माण हो रहा है। ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन राज्य पर्यटन विकास को मजबूती देने वाले हैं।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि चार धाम यात्रा शुरू हो गई है। इससे यात्रा से जुड़े व्यवसायियों को लाभ होगा। राज्य के बेहतर कार्य संस्कृति तथा योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन एवं नीतियों के सरलीकरण के बल पर राज्य के सर्वांगीण विकास के प्रति हम प्रयासरत है।
यह भी पढ़ें - कोरोना संक्रमण के नहीं मिले मामले फिर भी लगा इस शहर में नाइट कर्फ्यू, पढ़ें पूरी ख़बर