उत्तर नारी डेस्क
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बीते बुधवार को दो दिनी भ्रमण के लिए नैनीताल पहुंचे हैं। जहां उन्होंने नैनीताल क्लब में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ विकास योजनाओं की समीक्षा की। जहां बैठक में मुख्यमंत्री धामी ने अधिकारियों को सकारात्मक सोच के साथ सरलीकरण, समाधान एवं निस्तारण के आधार पर कार्य करने के निर्देश दिए।
साथ ही अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिस स्तर की समस्या है, उसी स्तर पर समस्या का समाधान करना सुनिश्चित करें। कार्यों को अनावश्यक लम्बित रखने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने जनपद में चल रहे कार्यों की छोटी इकाई विधानसभा स्तर पर भी गहनता से समीक्षा किए जाने एवं समीक्षा हेतु जिम्मेदार अधिकारियों को नोडल अधिकारी बनाए जाने के निर्देश दिए साथ ही अधिकारियों को 15 सितम्बर तक सड़कों को गड्ढा मुक्त किए जाने के निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : पहाड़ का लाल मनदीप सिंह नेगी शहीद, जय हिन्द
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए स्थानीय विधायकों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए स्वरोजगार कैम्पों का आयोजन किया जाए एवं कैम्पों का तिथि से पूर्व वृहत प्रचार-प्रसार कराया जाए, ताकि अधिक से अधिक बेराजगार युवा कैम्पों का लाभ उठा सकें। उन्होंने जिलाधिकारी को कैंची धाम में पार्किंग निर्माण हेतु डीपीआर तैयार कराकर शासन को भिजवाने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि वन विभाग के कार्यों से सम्बन्धित प्रकरणों के वनभूमि हस्तान्तरण प्रस्ताव में बार-बार आपत्ति न लगाकर एक ही बार में समस्त आपत्ति लगाना सुनिश्चित करें, ताकि एक साथ सभी आपत्तियों का निराकरण किया जा सके एवं विकास कार्य शीघ्रता से प्रारम्भ किये जा सकें।
यह भी पढ़ें - हरकी पैड़ी पर शराब पीकर आने वालों की अब खैर नहीं