उत्तर नारी डेस्क
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड ब्रेकिंग : प्रदेश में जल्द होगी 2648 पदों पर शिक्षकों की भर्ती
आपको बता दें कि देहरादून के सरस्वती सोनी मार्ग (लक्ष्मण चौक) के रहने वाले उज्जवल डोभाल ने अपनी शुरुआती पढ़ाई सेंट जोजफ एकेडमी से की। जिसके बाद उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय में कंप्यूटर साइंस (ऑनर्स) में प्रवेश लिया। वहीं, डिग्री पूरी होने के बाद विवि में ही कानून की पढ़ाई भी शुरू की। पढ़ाई में हमेशा से अव्वल रहे उज्जवल को बचपन से ही फौज की वर्दी पहनने का शौक था। इसलिए स्नातक करने के दौरान ही उज्जवल ने नवंबर 2020 का सीडीएस की लिखित परीक्षा दी। जिसमें उन्हें सफलता मिली है। बता दें कि उज्जवल के पिता राकेश डोभाल एक वरिष्ठ पत्रकार हैं, उनकी मां अंजू डोभाल एक गृहणी है और बड़े भाई उदित डोभाल अस्ट्रेलिया में बिजनेस मैनेजर हैं।
यह भी पढ़ें - हरक के लिए बोले त्रिवेंद्र- “गधा हमेशा ढेंचा ढेंचा करता है”