Uttarnari header

uttarnari

देहरादून के उज्जवल डोभाल को बधाई, CDS परीक्षा में टॉप-10 छात्रों में बनाई जगह

उत्तर नारी डेस्क 

देहरादून के उज्जवल डोभाल ने रक्षा अकादमी यानी सीडीएस 2020 (द्वितीय) परीक्षा में टॉप-10 में स्थान हासिल कर पूरे उत्तराखण्ड को गौरवान्वित किया है। उज्जवल डोभाल ने लिखित परीक्षा परिणाम और साक्षात्कार (एसएसबी) के बाद तैयार अंतिम चयन सूची में नौंवी रैंक हासिल की है। जिसके बाद उज्जवल डोभाल को भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) में प्रवेश मिला है। जहां से वह बतौर जेंटलमैन कैडेट सैन्य प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे और पास आउट कर सैन्य अफसर बनने का सपना साकार करेंगे। वहीं, उनकी इस उपलब्धि से ना सिर्फ परिवारजन बेहद खुश है बल्कि पूरे क्षेत्र में ख़ुशी का माहौल है।

 यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड ब्रेकिंग : प्रदेश में जल्द होगी 2648 पदों पर शिक्षकों की भर्ती 

आपको बता दें कि देहरादून के सरस्वती सोनी मार्ग (लक्ष्मण चौक) के रहने वाले उज्जवल डोभाल ने अपनी शुरुआती पढ़ाई सेंट जोजफ एकेडमी से की। जिसके बाद उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय में कंप्यूटर साइंस (ऑनर्स) में प्रवेश लिया। वहीं, डिग्री पूरी होने के बाद विवि में ही कानून की पढ़ाई भी शुरू की। पढ़ाई में हमेशा से अव्वल रहे उज्जवल को बचपन से ही फौज की वर्दी पहनने का शौक था। इसलिए स्नातक करने के दौरान ही उज्जवल ने नवंबर 2020 का सीडीएस की लिखित परीक्षा दी। जिसमें उन्हें सफलता मिली है। बता दें कि उज्जवल के पिता राकेश डोभाल एक वरिष्ठ पत्रकार हैं, उनकी मां अंजू डोभाल एक गृहणी है और बड़े भाई उदित डोभाल अस्ट्रेलिया में बिजनेस मैनेजर हैं।

यह भी पढ़ें - हरक के लिए बोले त्रिवेंद्र- “गधा हमेशा ढेंचा ढेंचा करता है” 

Comments