Uttarnari header

uttarnari

देहरादून में संस्कारी चोर, आंटी नमस्ते बोलकर गले की चैन साफ कर हो गया फरार

उत्तर नारी डेस्क

हर जगह चोरो का आतंक बहुत ज्यादा बढ़ गया है। भीड़भाड़ वाले इलाकों में अकसर अपने चोरों को झप्पटा मार, पीछे से, बाइक से या कई तरीकों से चैन चुराते देखा होगा। लेकिन उत्तराखण्ड के देहरादून जिले से एक अजब गजब तरीके से चैन चुराने वाला मामला सामने आया है। यहां चोर किराए पर घर लेने के बहाने महिला के घर में आंटी नमस्ते बोल कर घुसा और महिला के गले से चैन चुरा कर भाग गया। इस मामले में महिला ने प्रेम नगर की पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाई है। 

यह भी पढ़ें - लगातार हो रही भारी बारिश से बांसी व गजवाड़ गांव पर मंडरा रहा है बड़े भूस्खलन का खतरा

प्रेम नगर की पुलिस ने बताया कि, महिला ने शिकायत में बताया कि एक 30 वर्षीय युवक लंबे समय से किराए का कमरा खोज रहा था। फिर वह युवक मकान मालिक स्वामी आनंद की पत्नी राम चंदरी के पास आया और संस्कार दिखाकर आंटी नमस्ते कहा, फिर मौका देखते ही उसके गले से चैन खिसकर भाग गया। युवक ने चोरी की सारी तैयारी पहले से ही करी हुई थी। युवक का दोपहिया वाहन थोड़ी ही दूरी पर खड़ा था। जिसमें बैठकर वह वहां से फरार हो गया।

यह भी पढ़ें - कोटद्वार पुलिस ने किया मोबाईल चोरी का खुलासा, एक युवक गिरफ्तार

Comments