Uttarnari header

uttarnari

देहरादून इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का 17 सितंबर से होगा आगाज, जुटेंगे कई फिल्मी सितारे

उत्तर नारी डेस्क

देहरादून में इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के छठे सीजन का आगाज होने वाले है। जो कि 17 से 19 सितंबर को राजपुर रोड स्थित सिलवर सिटी मल्टीप्लेक्स में शुरू होगा। जहां हर साल की भांति इस बार भी कई शॉर्ट फिल्म, डाक्युमेंटी आदि दिखाई जाएंगी। जिसमे कई फिल्मी सितारे जुड़ेंगे और तीन दिन तक स्थानीय फिल्म इंडस्ट्री से जुडे़ लोगों के बीच रहकर उनसे अनुभव साझा करेंगे। 

तो वहीं अधिक जानकारी देते हुए देहरादून इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के डायरेक्टर राजेश शर्मा ने प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया की यह डीआईएफएफ का छठा सीजन है। इससे पहले के डीआईएफएफ के सभी आयोजनों को उत्तराखण्ड के लोगों ने बहुत प्यार दिया है। जिससे यह राज्य का सबसे बड़ा आयोजन बन गया है। डीआईएफएफ हर वर्ष स्थानीय लोगों को यह मौका देता है कि वे यहां आए एक्टर्स और डायरेक्टर्स से कुछ सीखें। साथ ही यहां की इंडस्ट्री को मुंबई में प्रमोट करें। राजेश ने कहा कि उनको बताते हुए बहुत खुुशी होती है कि यहां के इस फिल्म फेस्टिवल से जुड़े लोगों को मुंबई में काम करने का मौका मिल रहा है। उनका यह मंच यहां के लोगों को प्रमोट करने के काम आया है।

 यह भी पढ़ें - कोटद्वार : मुक्ता मिश्र को कोटद्वार का नया एसडीएम नियुक्त किया गया

बता दें कोविड के सभी नियमों को ध्यान में रखते हुए यह सभी आयोजन किए जाएंगे। इसी के साथ यहां की संस्कृति को जानने का मौका भी फिल्मी सितारों को मिले। इसके लिए हर वर्ष की भांति इस बार भी आंगन बाजार प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा, जिसमें स्थानीय महिलाओं के टैलेंट की झलक होगी। जो भी उत्पाद वे बनाती हैं उनको प्रमोट किया जाएगा।

बताते चलें इस बार कई फिल्मी सितारे इस फेस्टिवल में आएंगे। जैसे केसी बोकडिया, आरुषि निशंक, मीता वशिष्ठ, विक्टर बनर्जी, गजेंद्र सिंह चौहान, मनजोत सिंह, अखिलेंद्र मिश्रा, विनय पाठक, परमज्योत सिंह सहित कई अन्य फिल्मी सितारे भी जुडे़ंगे। 

यह भी पढ़ें - कोटद्वार : 12 पेटी (576 पव्वे) अवैध अंग्रेजी शराब का परिवहन करते हुये 01 अभियुक्त गिरफ्तार

Comments