उत्तर नारी डेस्क
कोटद्वार में नवनियुक्त एसडीएम मुक्ता मिश्र ने शनिवार को कार्यभार ग्रहण कर लिया है। बता दें 2014 बैच की पीसीएस अधिकारी मुक्ता मिश्र इससे पूर्व वह ऊधमसिंह नगर में कार्यरत थीं। वहां पर वह रुद्रपुर और सितारगंज में एसडीएम रह चुकी हैं। मूलरूप से मुक्ता मिश्र चमोली जिले के ग्राम देवाल की रहने वाली हैं। उनकी प्रारंभिक शिक्षा सरस्वती शिशु मंदिर देवाल से हुई। इसके बाद उच्च शिक्षा के लिए उन्होंने कुमाऊं विश्वविद्यालय में प्रवेश लिया। बचपन साधारण पहाड़ी परिवार में बीता, संसाधन भी सीमित ही रहे। बावजूद इसके मेहनत और लगन से उन्होंने यह मुकाम हासिल किया है।
तो वहीं कोटद्वार के एसडीएम योगेश मेहरा का नैनीताल जिले में तबादला हो गया है। शनिवार को एसडीएम योगेश मेहरा ने उन्हें कार्यभार देने के साथ नैनीताल के लिए रवाना हो गए हैं।
यह भी पढ़ें - ख़ास है देवभूमि की महिलाओं के लिए पिछौड़ा, जानिए क्या है इसका महत्व