Uttarnari header

uttarnari

दिल्ली में केंद्रीय मंत्री अमित शाह से मिले डॉ. हरक सिंह रावत, शाह के समक्ष रखी अपनी बात

उत्तर नारी डेस्क 

कैबिनेट मंत्री डॉ हरक सिंह रावत बीते गुरुवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से नई दिल्ली मुलाकात करने पहुंचे। जहां उन्होंने प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा की। उक्त चर्चा के दौरान मंत्री डॉ हरक सिंह रावत ने अमित शाह को कोटद्वार में हो रहे विकास कार्यों के सम्बंध में अवगत कराया। जहां डॉ हरक सिंह रावत ने गृह मंत्री से कोटद्वार में केंद्रीय विद्यालय को शीघ्र संचालित करने हेतु अनुरोध किया। जिस पर केंद्रीय गृह मंत्री द्वारा सहमति प्रदान की गयी। 

तो वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर हरक ने पिछले कुछ महीनों के दौरान हुए घटनाक्रम से भी उन्हें अवगत कराया। हालांकि बैठक के बाद उन्होंने कहा कि इस दौरान केवल आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति पर ही चर्चा हुई।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड ब्रेकिंग : UKSSSC ने गूगल से ट्रांसलेट कर बनाया परीक्षा पेपर, खड़े हुए सवाल

बताते चलें त्रिवेंद्र सिंह रावत और हरक सिंह रावत के बीच हुए ढैंचा बीज घोटाले में जुबानी वार-पलटवार का सिलसिला जारी है। जिसमें हरक ने कहा था कि उन्होंने पिछली कांग्रेस सरकार के दौरान तत्कालीन मुख्यमंत्री हरीश रावत के कहने के बावजूद ढैंचा बीज घोटाले में त्रिवेंद्र के खिलाफ कार्यवाही नहीं की और उन्हें जेल जाने से बचाया था। जिस पर त्रिवेंद्र ने तंज कसकर जवाब दिया था कि गधा जो होता है ढैंचा-ढैंचा करता है। इसके जवाब में हरक ने नसीहत दे डाली कि कांच के घर में रहने वाले दूसरे के घर पर पत्थर नहीं फेंकते। जिसके बाद अब हरक सिंह रावत ने केंद्रीय मंत्री अमित शाह से मिलकर शीर्ष नेतृत्व के समक्ष अपनी व्यथा रख दी है। 

यह भी पढ़ें - गंगोत्री हाईवे पर दर्दनाक हादसा, खाई में गिरी कार, एक की मौत

Comments