उत्तर नारी डेस्क
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख व उत्तराखण्ड से राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने प्रदेशवासियों को एक और ख़ुशख़बरी दी हैं। अब जल्द ही प्रदेश में पुणे स्थित प्रतिष्ठित एफटीआईआई (फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया) सेंटर खुलने जा रहा है। इसके लिए केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने सैद्धांतिक स्वीकृति दे दी हैं। इस संस्थान के उत्तराखण्ड में आने के बाद प्रदेश की प्रतिभाएं और शानदार तरीके से निखरकर देश और प्रदेश का नाम रोशन करेंगी।
यह भी पढ़ें - देहरादून के उज्जवल डोभाल को बधाई, CDS परीक्षा में टॉप-10 छात्रों में बनाई जगह
बता दें कि राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने बुधवार को सोशल मीडिया कर जानकारी साझा की। जिसमें उन्होंने लिखा कि, "मित्रों आपके साथ एक सुखद सूचना साझा करना चाहूंगा आज केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री श्री अनुराग ठाकुर जी के साथ भेंट में उत्तराखंड के लिए प्रतिष्ठित एफटीआईआई (फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया) पुणे, के परिसर हेतु सैद्धांतिक स्वीकृति प्राप्त हुई। मुझे आशा है इस संस्थान के माध्यम से हमारे राज्य की मेधावी प्रतिभाओं को तराशने और निखरने का अवसर प्राप्त होगा”