उत्तर नारी डेस्क
माता वैष्णो देवी के दर्शन करने जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी हैं। अब श्रद्धालुओं को माता के दर्शन करने जाने के लिए बस की चिंता करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी है। क्यूंकि उत्तराखण्ड से डायरेक्ट बस सेवा शुरू हो चुकी है। सोमवार की शाम से श्रद्धालुओं के लिए सुपर डीलक्स वाल्वो बस सेवा का संचालन शुरू कर दिया गया है। कोरोना की दूसरी लहर के कारण इस बस का संचालन मार्च में बंद कर दिया गया था, लेकिन अब वर्तमान में स्थिति को देखते हुए इसका संचालन फिर से शुरू कर दिया गया हैं।
यह भी पढ़ें - नैनीताल : बारिश में मां नंदा के जयकारों से गूंजा क्षेत्र
बता दें कि अभी तक उत्तराखण्ड से कटरा जाने के लिए एकमात्र सीधी परिवहन सेवा ऋषिकेश से संचालित होने वाली हेमकुंठ एक्सप्रेस ही विकल्प थी। चूंकि यह ट्रेन ऋषिकेश से चलती है, ऐसे में दून और आसपास के श्रद्धालुओं को ट्रेन पकड़ने को ऋषिकेश, हरिद्वार या सहारनपुर जाना पड़ता था। अब सीधी बस सेवा शुरू होने से देहरादून समेत प्रेमनगर, सेलाकुई, विकासनगर आदि क्षेत्र के श्रद्धालुओं को राहत मिलेगी। कटरा के लिए बस का किराया 1712 रुपये और जम्मू के लिए 1549 रुपये है। यह बस नियमित शाम 6 बजे दून आइएसबीटी से संचालित होगी। कटरा से भी शाम 6 बजे ही दून के लिए वापसी करेगी।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड ब्रेकिंग : 21सितंबर तक बड़ा कोरोना कर्फ्यू