उत्तर नारी डेस्क
पुलिस मुख्यालय स्तर से गुमशुदाओं की तलाश हेतु 15 सितंबर से 1 माह का “ऑपरेशन स्माईल” चलाया जा रहा है। जिसके तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पी0 रेणुका देवी द्वारा जिला के ऑपरेशन स्माईल टीम को गुमशुदा बच्चों की तलाश करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम में 03 नवंबर 2020 से ऋषिकुल घाट हरिद्वार में गीता पत्नी महेश ठाकुर के द्वारा लावारिस दाखिल नाबालिक बालिका को अपनेपन का एहसास दिलाकर पूछताछ की तो उसने अपना पता रोहड़ू हिमांचल बताया। जनपद के ऑपरेशन स्माईल टीम द्वारा रोहड़ू में संभावित स्थानों पर बालिका के परिजनों की तलाश की गई तो कोई लाभप्रद सूचना नहीं मिली।
बालिका का फ़ोटो उ0नि0 (वि0 क्षेणी) कृपाल सिंह मय कान्स. 455 ना0पु0 अनिल कुमार सैनी के द्वारा सोशल साइड पर यह लिखते हुए आमजनमानस से अपील की कि नेपाल देश और हिमांचल प्रदेश के साथी बालिका के परिजनों की तलाश में मदद करें आदि लिखकर भेजा गया। पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयास करने के पश्चात मनोज नाम के व्यक्ति का फ़ोन आया कि यह लड़की नेपाल की एवं मेरे गांव की है। इसके पिताजी का नाम दीपक वांके और माता का नाम सुनीता है। बालिका के माता पिता से सम्पर्क किया गया तो उनके द्वारा बताया गया कि ये हमारी पुत्री है और हम काफी समय से तलाश कर रहे थे।
बालिका के पिता के पास बालिका के सम्बन्ध में कोई पहचान पत्र आदि नहीं था। इसलिए नेपाल दूतावास के माध्यम से बालिका को इसके परिजनों को सुपुर्द कराने के लिए k.i.N.india (नेपाल) संस्था को सकुशल सुपर्द कराकर नेपाल के लिए रवाना किया गया। इसके अतिरिक्त उक्त संस्था के खानपान का पूरा ध्यान उत्तराखण्ड जनपद पौड़ी गढ़वाल पुलिस द्वारा रखा गया। नेपाली संस्था ने बालिका की सुपुर्दगी के समय उत्तराखण्ड पुलिस का आभार प्रकट कर आभार व्यक्त किया।
ऑपरेशन स्माईल टीम:-
- म0 उ0नि0 सुमनलता
- उप निरीक्षक (वि0श्रेणी) कृपाल सिंह
- उप निरीक्षक (वि0श्रेणी) रणवीर चंद लिंगवाल
- हे0 कान्स. प्रो0 योगेंद्र सिंह
- कान्स. अनिल कुमार सैनी
- कान्स. मुकेश कुमार
- म0 कान्स. अंजू रावत
- म0 कान्स. विद्या मेहता
- कान्स. चालक अरविंद कुमार
यह भी पढ़ें - कोटद्वार पुलिस ने शहर में हुई चोरियों का किया खुलासा, 3 शातिर गिरफ्तार