Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार पुलिस ने शहर में हुई चोरियों का किया खुलासा, 3 शातिर गिरफ्तार

उत्तर नारी डेस्क 

शहर हो या ग्रामीण क्षेत्र, चोरी की घटनाओं ने लोगों की नींद उड़ा दी है। लेकिन कोतवाली कोटद्वार पुलिस अपना कर्तव्य निभाते हुए शहर वासियों को चोरी की बढ़ती घटनाओं से निजात दिलाने के लिए प्रयासरत है। बता दें कि गत 26 जून को वादी सुनील जुयाल पुत्र बृजमोहन जुयाल निवासी- ब्रहमपुरी बालासौड़ कोटद्वार ने कोतवाली कोटद्वार में रिपोर्ट दर्ज करायी कि किसी अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उनके बन्द घर से नगदी व आभूषण चोरी कर लिए हैं। पुलिस ने सुनील जुयाल द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मु0अ0स0 130/2021, धारा 380 भादवि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पी0 रेणुका देवी द्वारा उक्त चोरी की घटना को गम्भीरता से लेते हुये अभियोग के सफल निस्तारण करने हेतु आदेशित किया गया। जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक, कोटद्वार, मनीषा जोशी के निर्देशन, प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र सिंह बिष्ट, प्रभारी सीआईयू विजय सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा अथक प्रयास एवं पतारसी सुरागरसी कर 19 सितंबर को उक्त अभियोग में संलिप्त अभियुक्त (1) गोपीनाथ (2) बंटीनाथ (3) फौजीकुमार को चोरी किये गये माल के साथ नजीबाबाद रोड़ चिड़ियापुर ढ़ाबे के पास से गिरफ्तार किया गया। 

अभियुक्तगणों ने पूछताछ में अपने साथी चीनू पुत्र चन्द्र नाथ उर्फ सिंघानाथ निवासी घोसीपुरा थाना पथरी जनपद हरिद्वार हाल कोट्टोवाली निकट चिडियापुर थाना मण्डावली जनपद बिजनौर  के साथ दिनांक 05 अगस्त को कोटद्वार सिम्मबलचौड से 02 मोबाईल फोन चोरी करना भी बताया। घटना में चोरी हुआ एक OPPO स्मार्ट मोबाईल फोन अभि0गण के कब्जे से बरामद हुआ। जिस सम्बन्ध में थाना कोटद्वार पर पूर्व में वादी धर्मेन्द्र पुत्र शबाबू सिंह नि0 सिम्बलचौड कोटद्वार जनपद पौड़ी गढ़वाल द्वारा कोतवाली कोटद्वार में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज़ कराकर मु0अ0सं0 208/2021 धारा -379 भादवि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत कराया गया था। जिसमें दिनांक 12.09.2021 को कोट्टोवाली (सपेरों का डेरा) निकट चिडियापुर थाना मण्डावली जनपद बिजनौर (उ0प्र0) से अभियुक्त चीनू को मु0अ0सं0 208/2021 अभियोग में चोरी किये गये SAMSUNG मोबाईल फोन के साथ गिरफ्तार न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा जा चूका है। अभियुक्त गणों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। 

अभियुक्तगण का नाम पताः-

- गोपीनाथ पुत्र मस्तुनाथ निवासी घोसीपुरा थाना पथरी जनपद हरिद्वार उम्र 21 वर्ष 

- बंटीनाथ पुत्र अमरनाथ निवासी घोसीपुरा थाना पथरी जनपद हरिद्वार उम्र-32 वर्ष

- फौजी कुमार पुत्र कल्लूनाथ निवासी घोसीपुरा थाना पथरी जनपद हरिद्वार उम्र-26 वर्ष

यह भी पढ़ें - कोटद्वार पुलिस का नया ट्रैफ़िक प्लान हुआ फैल

बरामद मालः-

मु0अ0सं0- 130/2021 धारा- 380/34/411 भादवि से सम्बन्धित

- 02 अंगूठी पीली धातु ,

- 01 जोडी पायल सफेद धातु

- 01 जोडी बिछुए सफेद धातु 

- नगद 59000 रुपये 

- घटना में प्रयुक्त मो0सा0 UK17C- 6632 प्लेटिना 

 पुलिस टीमः-

- प्रभारी निरीक्षक श्री नरेन्द्र सिंह बिष्ट- कोतवाली कोटद्वार

- निरीक्षक विजय सिंह, प्रभारी CIUकोटद्वार पौड़ी

- व0उ0नि0 प्रदीप नेगी- कोतवाली कोटद्वार

- उ0नि0 सुनील पंवार- कोतवाली कोटद्वार

- उ0नि0 पुष्पेन्द्र सिंह- कोतवाली कोटद्वार

- हे0का0प्रो0 सुशील कुमार सी0आई0यू0-कोटद्वार

- का0 151 ना0पु0 सुनील -  कोतवाली कोटद्वार

- का0 454 ना0पु0 विमल-  कोतवाली कोटद्वार

- का0276 ना0पु0 कुलदीप-  कोतवाली कोटद्वार

- का0 218 ना0पु0 आबिद सी0आई0यू0 कोटद्वार

- कानि0 397नापु0 दीपक कुमार - कोतवाली कोटद्वार

- म0का0 512नापु0 विमला- कोतवाली कोटद्वार

यह भी पढ़ें - बागेश्वर : ससुराल वालों से तंग आकर महिला ने की आत्महत्या

Comments