Uttarnari header

uttarnari

हल्द्वानी : राज्य स्तरीय गोल्डमेडलिस्ट बॉक्सिंग खिलाड़ी ने की आत्महत्या

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड के बागेश्वर जिले से एक दुःखद खबर सामने आ रही है। जहां बॉक्सिंग खिलाड़ी हेमलता दानू की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। बताया जा रहा हैं कि हेमलता दानू ने अज्ञात कारणों के चलते जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या की हैं।

बता दें हेमलता दानू हल्द्वानी के छड़ायल में अपने मामा के साथ रहती थी। वहीं से वह हल्द्वानी के एमबीपीजी कॉलेज से एमए की पढ़ाई भी कर रही थी। साथ ही वह एक बेहतरीन बाक्सिंग की खिलाड़ी भी थी। उन्होंने अपने अच्छे प्रदर्शन के चलते कई मेडल भी अपने नाम किए हैं। फ़िलहाल पुलिस मौत के कारण का पता लगा रही है और मामले की जांच कर रही है। तो वहीं परिजनों द्वारा बताया जा रहा है कि विगत 10 सितंबर को हेमा ने राज्य स्तरीय बाक्सिंग चैंपियनशिप में हिस्सा लिया था। जहां उसका मुकाबला उत्तराखण्ड पुलिस टीम से हुआ और वह मैच हार गई थी, इसके बाद हेमा घर आ गई। 11 सितंबर की देर शाम हेमा ने जहर गटक लिया। जिसके बाद परिजनों ने  आनन-फानन में उसे अस्पताल पहुंचाया जहां उसकी मौत हो गई थी।

Comments